आशीर्वाद रैलियों से लोगों की जान को खतरा: उद्धव ठाकरे

By भाषा | Published: August 31, 2021 03:43 PM2021-08-31T15:43:11+5:302021-08-31T15:43:11+5:30

Ashirwad rallies threaten people's lives: Uddhav Thackeray | आशीर्वाद रैलियों से लोगों की जान को खतरा: उद्धव ठाकरे

आशीर्वाद रैलियों से लोगों की जान को खतरा: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बावजूद आयोजित की जा रहीं ''आशीर्वाद'' रैलियां लोगों की जान को खतरे में डाल रही हैं। ठाणे में डिजिटल माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ''इन लोगों को इस बात की परवाह नहीं है कि ऐसी रैलियों के कारण कुछ लोग मर जाते हैं।'' भाजपा के नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों ने हाल में लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए ''जन आशीर्वाद'' रैलियों का आयोजन किया है।शिवेसना प्रमुख ठाकरे ने कहा, “कोविड ​​​​-19 की तीसरी लहर का खतरा है लेकिन कुछ लोग अभी भी 'आशीर्वाद' रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। वे लोगों से आशीर्वाद नहीं मांग रहे हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि जब शिवसेना का गठन हुआ था तो यह घोषणा की गई थी कि पार्टी 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति करेगी।ठाकरे ने कहा, “लेकिन आज देश में ऐसी पार्टियां हैं, जो शत-प्रतिशत राजनीति कर रहीं हैं। वे ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिससे लोगों को फायदा हो लेकिन वे रैलियां और कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा हो।'' ठाकरे ने कहा, ''इन लोगों को इस बात की परवाह नहीं है कि इस तरह की रैलियों के कारण कुछ लोग मर जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashirwad rallies threaten people's lives: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे