आशीर्वाद रैलियों से लोगों की जान को खतरा: उद्धव ठाकरे

By भाषा | Published: August 31, 2021 06:29 PM2021-08-31T18:29:13+5:302021-08-31T18:29:13+5:30

Ashirwad rallies threaten people's lives: Uddhav Thackeray | आशीर्वाद रैलियों से लोगों की जान को खतरा: उद्धव ठाकरे

आशीर्वाद रैलियों से लोगों की जान को खतरा: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बावजूद आयोजित की जा रहीं ''आशीर्वाद'' रैलियां लोगों की जान को खतरे में डाल रही हैं। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक द्वारा ठाणे में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, '' अगर ऐसी रैलियों के कारण कुछ लोग मर जाते हैं तो इन लोगों को इस बात की कोई परवाह नहीं है।'' भाजपा के नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों ने हाल में लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए ''जन आशीर्वाद'' रैलियों का आयोजन किया है।पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मंगलवार को मुंबई और ठाणे में ‘दही हांडी’ का उत्सव मनाने की कोशिश की। इसपर ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार किसी उत्सव के खिलाफ नहीं है लेकिन वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है। शिवेसना प्रमुख ठाकरे ने कहा, “कोविड ​​​​-19 की तीसरी लहर का खतरा है लेकिन कुछ लोग अभी भी 'आशीर्वाद' रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। वे लोगों से आशीर्वाद नहीं मांग रहे हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि जब शिवसेना का गठन हुआ था तो यह घोषणा की गई थी कि पार्टी 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति करेगी।ठाकरे ने कहा, “लेकिन आज देश में ऐसी पार्टियां हैं, जो शत-प्रतिशत राजनीति कर रहीं हैं। वे ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिससे लोगों को फायदा हो लेकिन वे रैलियां और कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा हो।'' ठाकरे ने कहा, ''इन लोगों को इस बात की परवाह नहीं है कि इस तरह की रैलियों के कारण कुछ लोग मर जाते हैं।''उन्होंने कहा कि वह पाबंदियों की वजह से दही हांडी के उत्साह की कमी महसूस कर रहे हैं। इन पाबंदियों की वजह से त्योहार के सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी या ‘गोपालकाला’ का उत्सव मनाया जाता है। ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैं दही हांडी और अन्य त्योहारों के उत्साह की कमी गत दो साल से महसूस कर रहा हूं। पहले मैं स्वयं ऐसे कुछ उत्सवों में शामिल होता था।’’ मनसे ने ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 की पाबंदियों के बावजूद पारंपरिक रूप से दही हांडी का उत्सव मनाया। पुलिस ने बताया कि राज ठाकरे नीत पार्टी के चार कार्यकर्ताओं और आठ अन्य लोगों के खिलाफ कोविड-19 का नियम तोड़ मध्य मुंबई के वर्ली इलाको में मंगलवार को दही हांडी आयोजित करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें से दो मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह (महामारी) राज्य (प्रायोजित) का कार्यक्रम नहीं है। सभी को सामजिक जीवन में दिशानिर्देशों का अनुपालन करना होगा जो पूरी दुनिया में समान है।’’ ठाकरे ने कहा कि यहां तक कि केंद्र सरकार ने भी राज्यों को त्योहारों के दौरान एहतियात बरतने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विधायक प्रताप सरनाइक के कदमों (ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित कर)को दोहराने की जरूरत है। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। कुछ लोगों में ऐसी परिपक्वता नहीं दिख रही और वे अपरिपक्व तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। ये लोग दूसरों की जिंदगी के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।’’ विधायक प्रताप सरनाइक ने इस साल दही हांडी उत्सव के स्थान पर ‘हेल्थ उत्सव’ का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित रैलियों और अन्य कार्यक्रमों का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘ यह स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं है। यहां पर लोगों की जिंदगी दांव पर है।’’ ठाकरे ने कहा कि वह जनता को केंद्र द्वारा राज्य को भेजी गई चिट्ठी दिखाना चाहते हैं जिसमें त्योहारों के दौरान लोगों को भीड़ से बचने के लिए कहा गया है, ‘‘खासतौर पर उन लोगों को जो सार्वजनिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अगर आपको कोई प्रदर्शन करना है तो कोरोना वायरस के खिलाफ करिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashirwad rallies threaten people's lives: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे