असदुद्दीन ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन ने की आत्महत्या, जानिए आखिर क्यों डॉक्टर ने खुद को मारी गोली?

By अंजली चौहान | Published: March 1, 2023 10:38 AM2023-03-01T10:38:49+5:302023-03-01T10:52:00+5:30

दरअसल, डॉक्टर खान की मौत की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

Asaduddin Owaisi's daughter father in low Mazharuddin committed suicide know why the doctor shot himself? | असदुद्दीन ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन ने की आत्महत्या, जानिए आखिर क्यों डॉक्टर ने खुद को मारी गोली?

photo credit: twitter

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को गोलीमार कर की आत्महत्या ओवैसी के समधी पेशे से एक डॉक्टर थेपुलिस के अनुसार, परिवारिक कलह के कारण की आत्महत्या

हैदराबाद: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी और हैदराबाद के जाने-माने डॉक्टर मजहरुद्दीन अली खान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक मजहरुद्दीन ओवैसी के दूसरी बेटी के ससुर थे, जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष की थी।

उन्होंने बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद उन्हें फौरन जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि पेशे से डॉक्टर खान ने पारिवारिक विवाद के कारण इतना बड़ा कदम उठाया है।

मजरुद्दीन ओवैसी अस्पताल में बतौर एक आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में काम करते थे और उनके पास कई सालों का अनुभव था। वह 30 सालों से ओवैसी अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में लोगों का इलाज कर रहे थे और चिकित्सा समुदाय के एक उच्च सम्मानित सदस्य थे। 

अपनी बंदूक से सिर में मारी गोली 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और जांच के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया। हैदराबाद पश्चिम क्षेत्र डीसीपी जोएल डेविस ने पुष्टि की कि खान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद की जान ली है।

इसके बाद परिजन उसे अपोलो अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर जांच करते हुए पुलिस के हाथ जो सबूत लगे उसके अनुसार बंदूक से एक राउंड फायरिंग की गई थी। बता दें कि घटना सोमवार की है, जब डॉक्टर मजहरुद्दीन खान ने अपने आवास में खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा जिस वक्त घटना हुई वह घर में अकेले थे। परिजन दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल ले गए, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

जानकारी के अनुसार, ओवैसी के समधी के घर में परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति विवाद और उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है, जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे। मजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ बंजारा हिल्स में रहते थे और ओवैसी की दूसरी बेटी की शादी साल 2020 में उनके बेटे से हुई थी। 

परिवारिक कलह के कारण गई जान

दरअसल, डॉक्टर खान की मौत की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। हालांकि, शुरुआती जांच के मुताबिक, मृतक सर्जन की पत्नी ने उनके खिलाफ 6 अक्टूबर 2021 को बीकेसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

इस शिकायत में खान के बेटे आबिद अली खान का नाम भी शामिल था। 27 साल के आबिद अली खान ही ओवैसी के दामाद हैं। मजहरुद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी आफिया खान ने बाप-बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर हैदराबाद से मुंबई रहने का फैसला किया और वह दो बार वहां से भागकर मुंबई आ गई। 

Web Title: Asaduddin Owaisi's daughter father in low Mazharuddin committed suicide know why the doctor shot himself?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे