असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- "दम है तो चीन पर करें सर्जिकल स्ट्राइक"

By अंजली चौहान | Published: May 31, 2023 11:17 AM2023-05-31T11:17:51+5:302023-05-31T11:50:36+5:30

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने अमित शाह के बयानों को लेकर उन पर पलटवार किया है।

Asaduddin Owaisi targeted BJP said If you have guts do surgical strike on China | असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- "दम है तो चीन पर करें सर्जिकल स्ट्राइक"

फाइल फोटो

Highlightsएआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना ओवैसी ने कहा कि अगर दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाएदरअसल, यह बीजेपी के बयान पर उनका पलटवार था

सांगारेड्डी: अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने तेलंगाना के बंदी संजय के दावे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि ये तेलंगाना के पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे लेकिन इन्हें चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए।

2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, बंदी संजय ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (टीआरएस) और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी मतदाताओं की मदद से जीएचएमसी चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा, "जीएचएमसी चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्याओं के मतदाताओं के बिना कराए जाने चाहिए। चुनाव जीतने के बाद हम पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।

इसी टिप्पणी को लेकर मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने एख जनसभा में कहा कि वे कहते हैं कि पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी अगर दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो।"  

एआईएमआईएम प्रमुख और केसीआर के बीच गुप्त सहमति के अपने दावे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अगर स्टीयरिंग मेरे हाथ में है तो आपको (अमित शाह) दर्द क्यों महसूस होता है?" उन्होंने कहा कि मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए और वह (अमित शाह) कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, तो आपको दर्द क्यों होता है?" 

इससे पहले 23 अप्रैल को कर्नाटक के चेवेल्ला में भारतीय जनता पार्टी  की 'संकल्प सभा' ​​को संबोधित करते हुए अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि जिसका स्टीयरिंग व्हील मजलिस (ओवैसी) के पास है, वह कभी भी तेलंगाना नहीं चला सकती है। हम मजलिस से डरते नहीं हैं, मजलिस आपकी (बीआरएस) के लिए मजबूरी है, बीजेपी के लिए नहीं। तेलंगाना की सरकार को काम करना चाहिए राज्य के लोगों के लिए, ओवैसी के लिए नहीं।

Web Title: Asaduddin Owaisi targeted BJP said If you have guts do surgical strike on China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे