RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वाले मुस्लिम नेताओं पर भड़के ओवैसी, कहा- ये 'कुलीन' तबका है इन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं

By रुस्तम राणा | Published: September 22, 2022 02:21 PM2022-09-22T14:21:58+5:302022-09-22T14:29:51+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा, अगर ये लोग कुछ करेंगे तो वह सच है? लेकिन जब हम अपने मूलभूत अधिकारों के लिए राजनीतिक रूप से लड़ते हैं तो हम बुरे हो जाते हैं? 

Asaduddin Owaisi On Muslim Leaders Who Met RSS Chief says These elite intellectuals have nothing to do with ground reality | RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वाले मुस्लिम नेताओं पर भड़के ओवैसी, कहा- ये 'कुलीन' तबका है इन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं

RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वाले मुस्लिम नेताओं पर भड़के ओवैसी, कहा- ये 'कुलीन' तबका है इन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं

HighlightsRSS प्रमुख ने अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य मौलवी उमर अहमद इलियासी से मुलाकात कीपिछले महीने पांच मुस्लिम नेताओं से मिले थे संघ प्रमुख मोहन भागवत ओवैसी ने कहा, इन लोगों का जमीनी वास्तविकता से कोई ताल्लुक नहीं है

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मिलने वाले मुस्लिम नेताओं पर भड़क गए हैं। उन्होंने मस्लिम नेताओं को मुस्लिम वर्ग का 'कुलीन' तबका बताया है और कहा है कि इन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी पिछले महीने पांच मुस्लिम नेताओं और भागवत के बीच हुई एक बैठक को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इन पांचों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी के अलावा व्यवसायी सईद शेरवानी शामिल थे।

ओवैसी ने कहा, "ये लोग गए और उनसे (भागवत) मिले। क्या बात करके आए आप? पूरी दुनिया आरएसएस की विचारधारा को जानती है, और आप जाकर उनसे मिलते हैं। मुस्लिम समुदाय में ये लोग कुलीन वर्ग से हैं।" यहां उन्होंने सवाल करते हुए कहा, अगर ये लोग कुछ करेंगे तो वह सच है? लेकिन जब हम अपने मूलभूत अधिकारों के लिए राजनीतिक रूप से लड़ते हैं तो हम बुरे हो जाते हैं? 

उन्होंने कहा, "यह जो अभिजात वर्ग है, जो सोचता है कि यह बहुत जानकार है। इनका जमीनी वास्तविकता से कोई ताल्लुक नहीं है, धरातल पर क्या हो रहा है वे नहीं जानते। वे आराम से रह रहे हैं और वे आरएसएस प्रमुख से मिलते हैं। यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, मैं इस पर सवाल नहीं करता, लेकिन इसी तरह उनका भी हमसे कोई सवाल करने का अधिकार नहीं है।"

 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम नेताओं से मिल रहे हैं। गुरुवार को ही उन्होंने अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य मौलवी उमर अहमद इलियासी से दिल्ली के मध्य में एक मस्जिद में मुलाकात की। इसे "बंद दरवाजे की बैठक" के रूप में वर्णित किया जो एक घंटे से अधिक समय तक चली।

Web Title: Asaduddin Owaisi On Muslim Leaders Who Met RSS Chief says These elite intellectuals have nothing to do with ground reality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे