पाकिस्तान की मदद करने के आरोप पर ओवैसी ने कहा- 'कोई भी गोडसे की औलाद मुझे गोली मार सकता है, देश में कई गोडसे हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 14, 2019 04:39 PM2019-08-14T16:39:57+5:302019-08-14T16:39:57+5:30

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन को लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को लगातार निशाना साध रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने बिना किसी से सलाह लिये जम्मू-कश्मीर को एकतरफा फैसला लिया है।

Asaduddin Owaisi on allegations levelled against him for helping Pakistan in spreading rumours | पाकिस्तान की मदद करने के आरोप पर ओवैसी ने कहा- 'कोई भी गोडसे की औलाद मुझे गोली मार सकता है, देश में कई गोडसे हैं'

पाकिस्तान की मदद करने के आरोप पर ओवैसी ने कहा- 'कोई भी गोडसे की औलाद मुझे गोली मार सकता है, देश में कई गोडसे हैं'

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने का समर्थन नहीं किया था।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं जानता हूं कि सरकार को कश्मीर से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं।'

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस देश में कई गोडसे की औलाद हैं और उनमें से कोई भी उन्हें गोली मार सकता है। ओवैसी ने कहा, "यह सरकार नागा अलगाववादियों से बात कर रही है, जबकि उन्होंने अभी तक हथियार भी नहीं डाले हैं। जब एक बड़े नागा नेता गुजर गए थे, वहां तिरंगे के साथ-साथ उनका अपना झंडा भी लगा हुआ था। सरकार के लोग भी वहां गए थे, क्या उन्हें तब दो झंडे याद नहीं आए थे? आप किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?"

पाकिस्तान की मदद करने के आरोप पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई गोली भी मार देगा। मुझे यकीन है कि गोडसे की जो औलाद है वो मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं। हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं।'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तमिलनाडु के एक अभिनेता (रजनीकांत) ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को 'कृष्ण तथा अर्जुन' की संज्ञा दी है... तो इन हालात में कौरव और पांडव कौन हैं...? क्या आप देश में एक और 'महाभारत' चाहते हैं...?" 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं जानता हूं कि सरकार को कश्मीर से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं। मैं जानता हूं, उन्हें जमीन से प्यार है, वहां रहने वालों से नहीं। उन्हें सत्ता से प्यार है, इंसाफ से नहीं। वे सिर्फ सत्ता बनाए रखना चाहते हैं।लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कोई भी हमेशा जन्दी नहीं रहता, हमेशा राज नहीं करता।"
 

Web Title: Asaduddin Owaisi on allegations levelled against him for helping Pakistan in spreading rumours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे