जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन लागू किया है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा। उन्होंने बताया कि छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के कुल 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले 15,000 के पार
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित नौ लोगों की मौत हो गई है। सभी नौ मौतें कश्मीर घाटी में हुईं।’’
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक 263 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 243 मौतें घाटी क्षेत्र में और 20 मौतें जम्मू क्षेत्र में हुईं। उन्होंने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 6,540 है, जबकि 8,455 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश के उधमपुर जिले में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर 333 लोगों पर जुर्माना लगाया गया।
भारत में कोविड-19 के कुल मामले करीब 12 लाख हुए
भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई। वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।