कांग्रेस के दो टूक के बाद केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच अपवित्र गठबंधन होने वाला है

By विकास कुमार | Published: March 5, 2019 04:08 PM2019-03-05T16:08:41+5:302019-03-05T16:12:23+5:30

अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि हम भाजपा और कांग्रेस के अपवित्र गठबंधन को हराने के लिए तैयार हैं. देश मोदी-शाह की जोड़ी को हटाने के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस है कि एंटी बीजेपी वोट को बांटने पर तुली हुई है.

Arvind Kejriwal says we will defeat congress and bjp unholy allaince | कांग्रेस के दो टूक के बाद केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच अपवित्र गठबंधन होने वाला है

कांग्रेस के दो टूक के बाद केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच अपवित्र गठबंधन होने वाला है

दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन करने को बेताब अरविन्द केजरीवाल को मायूसी हांथ लगी है. 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थी. लेकिन दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने मीडिया से यह साफ कह दिया है कि आम आदमी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा. और कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. शीला के शब्दभेदी बयान केजरीवाल को राजनीतिक चुभन का एहसास कराने के लिए काफी थे क्योंकि फिलहाल दिल्ली असेंबली में कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं है. 

ऐसे में अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि हम भाजपा और कांग्रेस के अपवित्र गठबंधन को हराने के लिए तैयार हैं. देश मोदी-शाह की जोड़ी को हटाने के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस है कि एंटी बीजेपी वोट को बांटने पर तुली हुई है.



 

बीते दिन राहुल गांधी के साथ केजरीवाल की मीटिंग हुई लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष को गठबंधन का प्रण नहीं दिला पाए. अरविन्द केजरीवाल को इस बात का अफसोस भी है और उन्होंने इसका खुल कर इजहार भी किया है.

उन्होंने कहा है कि वो मना-मनाकर थक गए लेकिन कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतारना होगा और वोटों के बंटवारे को रोकना होगा. अरविन्द केजरीवाल के मुताबिक अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो जाए तो बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव हारेगी

Web Title: Arvind Kejriwal says we will defeat congress and bjp unholy allaince

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे