...तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं, कुमार विश्वास के आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब-  भगत सिंह को भी 100 साल पहले अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था

By अनिल शर्मा | Published: February 18, 2022 12:40 PM2022-02-18T12:40:15+5:302022-02-18T13:33:45+5:30

कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'यह कॉमेडी है। अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं. इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां पिछले 10 साल में क्या कर रही थीं।''

Arvind Kejriwal responds to allegations of Kumar Vishwas says this is comedy | ...तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं, कुमार विश्वास के आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब-  भगत सिंह को भी 100 साल पहले अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था

...तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं, कुमार विश्वास के आरोपों का अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब-  भगत सिंह को भी 100 साल पहले अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था

Highlightsकुमार विश्वास के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बड़ा आतंकवादी हूंदिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां पिछले 10 साल में क्या कर रही थीं

नई दिल्लीः आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी और कवि कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब दिया है। कुमार के आरोपों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'यह कॉमेडी है। अगर उनके आरोपों की माने तो मैं बड़ा आतंकवादी हूं। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां पिछले 10 साल में क्या कर रही थीं।''

आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कहा कि, मैं शायद दुनिया का सबसे प्यारा आतंकवादी हूं -- वह जो अस्पताल, स्कूल और सड़कें बनाता है; बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजते हैं और लोगों को मुफ्त बिजली देते हैं। उन्होंने आगे कहा, यह क्रम दिलचस्प है - राहुल गांधी ने सबसे पहले मुझ पर यह आरोप लगाया था। अगले दिन पीएम मोदी ने उसी भाषा का इस्तेमाल किया और प्रियंका गांधी और सुखबीर सिंह बादल ने इसका अनुसरण किया। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि पीएम राहुल गांधी की नकल करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 100 साल पहले, भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी कहा था और मैं उनका कट्टर अनुयायी हूं। आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है। भगत सिंह के शिष्य को आतंकवादी बनाने के लिए इन सभी भ्रष्ट लोगों ने मिलकर काम किया है, लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं।

आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली पुलिस, ईडी, आयकर और अन्य एजेंसियों ने पिछले 7 वर्षों में मेरे कार्यालय और आवास पर छापे मारे, लेकिन कोई भी एजेंसी मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं ढूंढ पाई। फिर एक दिन, एक कवि खड़ा हुआ और एक कविता गाई। उस शायर का शुक्रिया जिसने इतने बड़े आतंकवादी को पकड़ा।

गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया अरविंद केजरीवालपंजाब में अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं। कवि कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि या तो वे पंजाब के सीएम बनेंगे या फिर वे स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Web Title: Arvind Kejriwal responds to allegations of Kumar Vishwas says this is comedy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे