केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री, दूसरे राज्य के नेताओं को नहीं किया जाएगा आमंत्रित, सिर्फ दिल्ली वाले शामिल

By भाषा | Published: February 13, 2020 10:49 AM2020-02-13T10:49:00+5:302020-02-13T10:49:00+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है और पार्टी यहां तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 

Arvind Kejriwal oath swearing No CM and other state leaders will be invited | केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री, दूसरे राज्य के नेताओं को नहीं किया जाएगा आमंत्रित, सिर्फ दिल्ली वाले शामिल

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री, दूसरे राज्य के नेताओं को नहीं किया जाएगा आमंत्रित, सिर्फ दिल्ली वाले शामिल

Highlightsकेजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव हुए थे और 11 फरवरी को नतीजे आए थे।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी नेता गोपाल राय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केजरीवाल दिल्ली केन्द्रित समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ कोई मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के किसी नेता को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा, यह केवल दिल्ली तक सीमित रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के बीच शपथ लेंगे, जिन्होंने उनके नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास दिखाया है। गौरतलब है कि आठ फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है और पार्टी यहां तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। 

Web Title: Arvind Kejriwal oath swearing No CM and other state leaders will be invited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे