केजरीवाल-ममता बनर्जी समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, जानें किसने क्या कहा

By सुमित राय | Published: August 2, 2020 08:29 PM2020-08-02T20:29:29+5:302020-08-02T22:02:55+5:30

केंद्रीय देश के गृहमंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी।

Arvind Kejriwal, Mamata Banerjee and Bhupesh Baghel wish Amit Shah speedy recovery | केजरीवाल-ममता बनर्जी समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, जानें किसने क्या कहा

अमित शाह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रविवार को अमित शाह के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को अमित शाह के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर सुनी। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थानाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता रमन सिंह और राज्य के अन्य नेताओं ने भी शाह के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की। बघेल ने ट्वीट कर लिखा, “देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस देव सिंह ने ट्वीट किया, “गृहमंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं और पूरी ऊर्जा के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार रहें। पूरे देश की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं आपके साथ है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णु देव साई ने कहा, ‘‘माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर बेहद चिंताजनक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं। मेरी कामना है कि आप जल्द स्वस्थ हों और फिर से जनसेवा के लिए वापस आएं।” 

Web Title: Arvind Kejriwal, Mamata Banerjee and Bhupesh Baghel wish Amit Shah speedy recovery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे