Watch: गुजरात के वडोदरा में 'मोदी-मोदी' नारों के साथ हुआ केजरीवाल का स्वागत, वीडियो में देखें दिल्ली सीएम का रिएक्शन

By रुस्तम राणा | Published: September 20, 2022 03:05 PM2022-09-20T15:05:16+5:302022-09-20T15:12:20+5:30

जैसे ही अरविंद केजरीवाल वडोदरा एयरपोर्ट के एक्जिट गेट से बाहर आए तो जनता की एक भीड़ मोदी-मोदी नारे लगाने लगी। इस अप्रत्याशित घटना को देखकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल थोड़े असहज नजर आए।

Arvind Kejriwal greeted with ‘Modi-Modi’ chants in Vadodara, Gujarat Watch Video | Watch: गुजरात के वडोदरा में 'मोदी-मोदी' नारों के साथ हुआ केजरीवाल का स्वागत, वीडियो में देखें दिल्ली सीएम का रिएक्शन

Watch: गुजरात के वडोदरा में 'मोदी-मोदी' नारों के साथ हुआ केजरीवाल का स्वागत, वीडियो में देखें दिल्ली सीएम का रिएक्शन

Highlightsकेजरीवाल एयरपोर्ट के एक्जिट गेट से बाहर निकले तो जनता की एक भीड़ मोदी-मोदी नारे लगाने लगी इस अप्रत्याशित घटना को देखकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल थोड़े असहज नजर आएस्वागत के लिए खड़े आप कार्यकर्ताओं ने जवाबी रूप से 'केजरीवाल-केजरीवाल' के भी नारे लगाए

वडोदरा: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य में अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल वडोदरा पहुंचे जहां उनके स्वागत के दौरान अजीब वाक्या देखने को मिला। 

यहां जैसे ही केजरीवाल वडोदरा एयरपोर्ट के एक्जिट गेट से बाहर आए तो जनता की एक भीड़ मोदी-मोदी नारे लगाने लगी। इस अप्रत्याशित घटना को देखकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल थोड़े असहज नजर आए, हालांकि बाद में वे मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। वहीं अपने नेता के स्वागत के लिए खड़े आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जवाबी रूप से 'केजरीवाल-केजरीवाल' के भी नारे लगाए। 

 

यहां केजरीवाल टॉउन हॉल में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने राज्य के सभी सरकारी को संबोधित करते हुए कहा, गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं गारंटी देता हूँ कि हमारी सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी।

 

 मिशन गुजरात को लेकर केजरीवाल और उनकी पार्टी जोर-शोर से अपने चुनाव प्रचार अभियान में डटी है। भाजपा शासित राज्य में केजरीवाल कई बार दौरा कर चुके हैं। राज्य में भाजपा की लगातार 27 साल से सरकार बरकरार है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के अलावा इस बार दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही 'आप' ने भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। 

इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए कई फ्री योजनाएं देने का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम र्विंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में मुफ्त बिजली, रोजगार और महिलाओं को हर महीने एक रुपए की मासिक मदद जैसे कई वादे किए हैं। 

Web Title: Arvind Kejriwal greeted with ‘Modi-Modi’ chants in Vadodara, Gujarat Watch Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे