बीजेपी नेता के गाली पर बोले केजरीवाल, 'मोदी जी, गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं लेकिन हम हिन्दू हैं'

By भाषा | Published: March 9, 2019 02:19 AM2019-03-09T02:19:12+5:302019-03-09T02:19:12+5:30

महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को गाली दी है। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है।

Arvind kejriwal complain to PM modi over bjp leader abusing tweet against kejriwal | बीजेपी नेता के गाली पर बोले केजरीवाल, 'मोदी जी, गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं लेकिन हम हिन्दू हैं'

बीजेपी नेता के गाली पर बोले केजरीवाल, 'मोदी जी, गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं लेकिन हम हिन्दू हैं'

महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता अवधूत वाघ ने शुक्रवार को संभवत: अरविंद केजरीवाल को गाली दी, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा कि पार्टी के इस पदाधिकारी को आप (मोदी) ट्विटर पर फॉलो करते हैं। 

दरअसल, अवधूत वाघ ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत में छिपकर पाकिस्तान के लिये काम कर रहा है...।’’ इसके बाद वाघ ने इससे भी निचले दर्जे की एक टिप्पणी की। 

इस पर, केजरीवाल ने पटलवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी। आप इसको ट्विटर पर फ़ॉलो करते हो। आपका चेला है। भाजपा का पदाधिकारी है।

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘‘गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं। पर हम हिन्दू हैं। हमारी हिन्दू सभ्यता हमें गाली देना नहीं सिखाती।’’ 

आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने केजरीवाल के खिलाफ वाघ की टिप्पणी को लोकतंत्र का अपमान करार दिया और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस को नफरत और हिंसा उकसाने की कोशिश करने को लेकर वाघ के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’ 

संपर्क किए जाने पर प्रदेश भाजपा के एक प्रवक्ता ने वाघ की टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। 

वाघ एक मैकनिकल इंजीनियर हैं और विवाद में आना उनके लिए कोई नयी बात नहीं है। 

गौरतलब है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मोदी को भगवान विष्णु का 11 वां अवतार बताया था। कांग्रेस ने इसे देवताओं का अपमान बताया था।

Web Title: Arvind kejriwal complain to PM modi over bjp leader abusing tweet against kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे