पंजाब में भगत सिंह के बलिदान दिवस पर छुट्टी, दिल्ली में शहीदे आजम के नाम पर स्कूल का ऐलान, फौज में भर्ती की दी जाएगी ट्रेनिंग

By विनीत कुमार | Published: March 22, 2022 12:44 PM2022-03-22T12:44:39+5:302022-03-22T13:20:29+5:30

भगत सिंह के नाम पर पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकारों की ओर से बड़ी घोषणाएं की गई हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगत सिंह के नाम पर स्कूल की घोषणा की है, जिसमें सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Arvind kejriwal announces Armed Forces Preparatory School on name of Shaheed Bhagat Singh | पंजाब में भगत सिंह के बलिदान दिवस पर छुट्टी, दिल्ली में शहीदे आजम के नाम पर स्कूल का ऐलान, फौज में भर्ती की दी जाएगी ट्रेनिंग

दिल्ली में भगत सिंह के नाम पर स्कूल की घोषणा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए तैयार करने के वास्ते खुल रहे स्कूल का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा: अरविंद केजरीवालकेजरीवाल ने कहा- स्कूल झाड़ौदा कलां में आधुनिक सुविधाओं के साथ 14 एकड़ भूभाग में बनाया जाएगा।स्कूल में नौंवी और 11वीं कक्षाओं में छात्रों के दाखिले होंगे, प्रत्येक कक्षा के लिए 100 सीटें होंगी: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगत सिंह के 23 मार्च को बलिदान दिवस के मौके पर राजधानी के बच्चों के लिए विशेष स्कूल का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले साल एक विशेष स्कूल की स्थापना की घोषणा की थी जिसमें बच्चों को भारतीय फौज में शामिल होने के लिए तैयार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि इस स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया गया है।

दूसरी ओर पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी भगत सिंह के बलिदान दिवस पर राज्य में छुट्टी का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की मूर्तियां लगाई जाएंगी। भगवंत मान ने विधानसभा में यह ऐलान किया। उन्होंने सदन में यह प्रस्ताव पेश किया, जिसे मंजूरी दी गई है। भगत सिंह के साथ सुखदेव और राजगुरु भी 23 मार्च के दिन आजादी के लिए बलिदान हुए थे।

दिल्ली में भगत सिंह के नाम पर स्कूल

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, 'हम 'शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रीपरेट्री स्कूल' बना रहे हैं। यह झाड़ौदा कलां में 14 एकड़ में बनाया जाएगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां बच्चों को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह स्कूल फ्री होगा और इसमें लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे।'

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में रहने वाला कोई भी छात्र इस स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश ले सकता है। दोनों वर्गों में 100-100 सीटें होंगी। इस साल कक्षाएं शुरू होंगी और हमें इन 200 सीटों के लिए 18,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।'


अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए 27 मार्च को योग्यता परीक्षा होगी। अगले दिन 11वीं कक्षा के लिए परीक्षा होगी। दूसरे चरण में इंटरव्यू होंगे। उन्होंने कहा कि सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी छात्रों को यहां पढ़ाएंगे।

Web Title: Arvind kejriwal announces Armed Forces Preparatory School on name of Shaheed Bhagat Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे