महज 21 साल की उम्र में आरुषि सिंह बनी ग्राम प्रधान, कहा- अपने गांव को स्मार्ट बनाना है

By दीप्ती कुमारी | Published: May 7, 2021 03:38 PM2021-05-07T15:38:36+5:302021-05-07T15:38:36+5:30

लखनऊ के गोंडा जिले के सहेरिया गांव में आरुषि सिंह को ग्राम प्रधान चुना गया । वह केवल 21 साल की है और लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक पूरा किया है ।

arushi singh a 21 years old up student who is selected as a gram pradhan of gonda | महज 21 साल की उम्र में आरुषि सिंह बनी ग्राम प्रधान, कहा- अपने गांव को स्मार्ट बनाना है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगोंडा जिले के सेहरिया गांव से 21 साल की आरुषि सिंह बनी ग्राम प्रधान 384 मतों के अंतर से हराया विपक्षियों , कहा- यह किसी सपने के सच होने जैसा है आरुषि ने कहा मेरी दादी और परदादा भी इस गांव से चुनाव जीत चुके हैं

लखनऊ :    लखनऊ विश्वविद्यालय की 21 वर्षीय छात्रा आरुषि सिंह गोंडा जिले के सेहरिया गांव से ग्राम प्रधान चुनी गई है । आरुषि सिंह को 384 मतों से विजेता घोषित किया गया । इस पद के लिए चार प्रतियोगी थे । आरुषि सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेज सिटी कॉलेज से बीए. एलएलबी का कोर्स पूरा कर चुकी है ।

 वह अपने परिवार के साथ 2 मार्च को गोंडा पहुंची थी और कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया था। इस कार्य में उन्हें अपने परिवार का भरपूर सहयोग मिला । आरुषि की मां गरिमा सिंह पेशे से दीवानी अदालत में जिला न्यायाधीश की रीडर है और उनके पिता धर्मेंद्र सिंह लखनऊ पुलिस आयुक्त के स्टेनो के रूप में काम करते हैं ।

 आरुषि ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि मुझे यह एक सपने के सच होने जैसा लग रहा था । मुझे लगभग 1:30 बजे विजेता घोषित किया गया और उसके बाद सभी दोस्तों और रिश्तेदारों ने फोन करना शुरू कर दिया लेकिन अब यह मेरा कर्तव्य है कि मैं एक अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और बेहतर  सार्वजनिक सेवा के साथ  अपने गांव को एक ही स्मार्ट गांव बनाऊं । आरुषि ने बताया कि सेहरिया एक छोटा सा गांव है उसकी आबादी लगभग 1500 है । 2000 में मेरी दादी विद्यावती सिंह ने इस गांव से चुनाव जीता था । उसके पहले मेरे परदादा ने यह चुनाव जीता था । यहां के लोग हमसे बहुत प्यार करते हैं और मैं खुश हूं कि मैं अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रही हूं । 

आरुषि ने गांव के लिए अपने आगे की विकास योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं लड़कियों और लड़कों के लिए एक अच्छी शिक्षा प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करूंगी । स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए शौचालय का निर्माण करवाऊंगी । मैं लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए काम करूंगी। उन्होंने कहा मैं स्वास्थ्य , रोजगार बुनियादी सुविधाओं और आवास, पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं मुहैया कराने की कोशिश करूंगी। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे गांव के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल सके ।
 

Web Title: arushi singh a 21 years old up student who is selected as a gram pradhan of gonda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे