अरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2025 07:25 IST2025-12-22T07:21:37+5:302025-12-22T07:25:23+5:30

Arunachal Pradesh Zilla Parishad Elections:अरुणाचल प्रदेश पीपुल्स पार्टी (पीपीए) 28 सीट के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस ने जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में सात सीट हासिल कीं।

Arunachal Pradesh Zilla Parishad Elections Won 170 out 245 seats BJP won 6085 out 8208 seats Gram Panchayat elections PM Modi congratulated | अरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

Arunachal Pradesh Zilla Parishad Elections

HighlightsArunachal Pradesh Zilla Parishad Elections: पांच सीट जीतीं, जबकि 23 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।Arunachal Pradesh Zilla Parishad Elections: 59 सीट निर्विरोध जीती गईं। जिला स्तर पर स्पष्ट वर्चस्व स्थापित हो गया है।।Arunachal Pradesh Zilla Parishad Elections: मैं जनता के बीच अथक परिश्रम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला परिषद और ग्राम पंचायत की अधिकांश सीट पर जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा रविवार शाम को अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए। पंचायत और नगर निकाय चुनावों के लिए मतगणना शनिवार को हुई। एसईसी सचिव तारू तालो ने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए मतगणना देर रात तक जारी रही, जिसकी आधिकारिक पुष्टि रविवार को हुई। एसईसी के एक बयान के अनुसार, जिला परिषद क्षेत्र में भाजपा ने जिला परिषद सदस्य की 245 (जेडपीएम) सीट में से 170 सीट पर जीत दर्ज की, जिनमें से 59 सीट निर्विरोध जीती गईं। इससे जिला स्तर पर उसका स्पष्ट वर्चस्व स्थापित हो गया है।।

अरुणाचल प्रदेश पीपुल्स पार्टी (पीपीए) 28 सीट के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि कांग्रेस ने जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में सात सीट हासिल कीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने एक निर्विरोध सीट सहित कुल पांच सीट जीतीं, जबकि 23 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

ग्राम पंचायत चुनावों में भी ऐसा ही रुझान देखने को मिला, जहां भाजपा ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं। पीपीए के उम्मीदवारों ने 386 निर्विरोध सीट सहित कुल 648 सीट जीतीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 280 निर्विरोध सीट सहित कुल 627 सीट हासिल कीं। कांग्रेस ने 111 निर्विरोध सीट सहित 216 सीट जीतीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 159 निर्विरोध सीट सहित कुल 396 सीट जीतीं।

एनपीपी ने 81 निर्विरोध सीट सहित 160 सीट जीतीं। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 16 निर्विरोध सीट सहित कुल 27 सीट जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने एक सीट जीती। ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) के चुनावों में भाजपा ने 20 में से 14 वार्डों में जीत हासिल की।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को कहा कि राज्य में पंचायत और नगरपालिका चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मजबूत प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और विकसित अरुणाचल के दृष्टिकोण के प्रति जनता का दृढ़ समर्थन झलकता है।

यहां भाजपा के राज्य मुख्यालय में विजय समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि जनादेश ने पार्टी के शासन और विकास एजेंडा में व्यापक जनविश्वास को प्रदर्शित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यद्यपि भाजपा को कुछ सीट गंवानी पड़ीं, लेकिन वे सभी सीट राजग के सहयोगी दलों को मिलीं, और उनके समन्वय से स्थानीय निकायों का गठन सुचारू रूप से किया जाएगा।

मोदी ने अरुणाचल के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का समर्थन करने को लेकर लोगों को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरूणाचल प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के लिए रविवार को राज्य की जनता को धन्यवाद दिया। पूर्वोत्तर राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य की 8,208 सीट में से 6,000 से अधिक सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की। ​​पार्टी ने जिला परिषद सदस्य की 245 सीट में से 170 सीट भी जीतीं।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के लोग सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट समर्थन प्रदर्शित करते हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘अरूणाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा के प्रति जो स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। इससे राज्य में परिवर्तन के लिए काम करते रहने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है।’’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जनता के बीच अथक परिश्रम करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।’’

Web Title: Arunachal Pradesh Zilla Parishad Elections Won 170 out 245 seats BJP won 6085 out 8208 seats Gram Panchayat elections PM Modi congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे