अरुणाचल प्रदेश: उग्रवादी हमले में NNP विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 21, 2019 05:13 PM2019-05-21T17:13:56+5:302019-05-21T17:15:29+5:30

Arunachal pradesh: NPP MLA Tirong Aboh and his family death on nexal attacked | अरुणाचल प्रदेश: उग्रवादी हमले में NNP विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश: उग्रवादी हमले में NNP विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एनएससीएन (आईएम) के संदिग्ध उग्रवादियों ने एनपीपी के एक विधानसभा प्रत्याशी, दो सुरक्षा कर्मियों सहित सात लोगों की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक तिरोंग अबो, इस सीट से दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे थे।

तिरप उपायुक्त पीएम थुंगन ने बताया कि अबो असम से अपने विधानसभा क्षेत्र में वापस लौट रहे थे और उस समय उनके साथ चार अन्य लोग और दो पुलिस कर्मी भी थे। जब उनका वाहन जिले के बोगापानी गांव के निकट पहुंचा तो संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



 

उन्होंने कहा कि अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है। घटना की निंदा करते हुये एनपीपी अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड पी संगमा ने इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप की मांग की है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि एनपीपी इस घटना में अपने विधायक श्री तिरोंग अबो (अरूणाचल प्रदेश) और उनके परिजनों की मौत से स्तब्ध और दुखी है और वे इस दुर्दांत हमले की निंदा करते हैं और पीएमओ एवं राजनाथ सिंह से हमले की इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हैं। राज्य में विधानसभा के चुनाव लोकसभा के साथ संपन्न कराये गए थे। 

Web Title: Arunachal pradesh: NPP MLA Tirong Aboh and his family death on nexal attacked



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Arunachal Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/arunachal-pradesh.