अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव: 1887 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार चकात अबोह जीतीं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 24, 2019 12:43 PM2019-10-24T12:43:07+5:302019-10-24T12:51:39+5:30

Arunachal Pradesh Khonsa West By Election 2019 Result: पिछले 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में अरुणाचल की खोंसा सीट के लिए कुल 9591 वोट पड़े थे। चकात अबोह को 5705 वोट मिले, वहीं दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार अजेट होमटोक के खाते में 3818 वोट गए। चकात अबोह 1887 वोटों से विजयी हुईं। 

Arunachal Pradesh Khonsa West By Election 2019 Result: Independent Candidate Chakat Aboh wins | अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव: 1887 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार चकात अबोह जीतीं

अरुणाचल प्रदेश की खोंसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार चकात अबोह ने दीज दर्ज की है। (Image Source: Facebook/Namsai Review)

Highlightsअरुणाचल प्रदेश की खोंसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार चकात अबोह ने जीत दर्ज की है। चकात अबोह के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार अजेट होमटोक चुनाव में खड़े थे।

Arunachal Pradesh Khonsa West By Election 2019 Result: अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार चकात अबोह ने जीत दर्ज की है। हिमाचल प्रदेश की इसी एक मात्र सीट पर उपचुनाव होना था। चकात अबोह के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार अजेट होमटोक चुनाव में खड़े थे। कांग्रेस और बीजेपी ने इस एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। वहीं, खबर आई थी कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने चकात अबोह को समर्थन किया था। 

पिछले 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में अरुणाचल की खोंसा पश्चिम सीट के लिए कुल 9591 वोट पड़े थे। चकत अबोह को 5705 वोट मिले, वहीं दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार अजेट होमटोक के खाते में 3818 वोट गए। चकात अबोह 1887 वोटों से विजयी हुईं। नोटा पर कुल 68 वोट पड़े। 

चकात अबोह नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दिवंगत नेता तिरोंग अबोह की पत्नी हैं। मई में तिरोंग अबोह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चकात अबोह को बीजेपी समेत राज्य की पांच बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने सर्वसम्मति से चुनाव मैदान में उतारा था।

Web Title: Arunachal Pradesh Khonsa West By Election 2019 Result: Independent Candidate Chakat Aboh wins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे