अरुणाचल प्रदेश सरकार प्रभावी भर्ती प्रक्रिया के लिए एपीएसएसबी को मजबूत करेगी: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: February 18, 2021 20:06 IST2021-02-18T20:06:56+5:302021-02-18T20:06:56+5:30

Arunachal Pradesh government will strengthen APSSB for effective recruitment process: Chief Minister | अरुणाचल प्रदेश सरकार प्रभावी भर्ती प्रक्रिया के लिए एपीएसएसबी को मजबूत करेगी: मुख्यमंत्री

अरुणाचल प्रदेश सरकार प्रभावी भर्ती प्रक्रिया के लिए एपीएसएसबी को मजबूत करेगी: मुख्यमंत्री

ईटानगर, 18 फरवरी मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रभावी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के वास्ते उनकी सरकार अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एपीएसएसबी) को मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

खांडू ने कहा कि एक मजबूत भर्ती प्रणाली के साथ ही सरकार राज्य के विकास के लिए उत्साही कार्यबल की उम्मीद कर सकती है।

एपीएसएसबी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया एवं अन्य सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी।

खांडू ने कहा, ‘‘ पारदर्शिता एवं प्रतिभा को लेकर राज्य सरकार ने एपीएसएसबी में बड़े स्तर पर सुधार किया है। यह देश के उन चुनिंदा बोर्ड में शुमार है जोकि सार्वजनिक रूप से जानकारी उपलब्ध कराने के क्षेत्र में अग्रणी है। बोर्ड संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सूचना अधिकार कानून का सहारा लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती।’’

हालांकि, पिछले साल फरवरी में एपीएसएसबी में नौकरी के लिए घूस देने का मामला सामने आया था और राज्य के विशेष पुलिस जांच प्रकोष्ठ ने क्लर्क भर्ती घोटाले को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh government will strengthen APSSB for effective recruitment process: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे