अरुणाचल प्रदेश सरकार ने क्वार्ट्जाइट की ई-नीलामी को मंजूरी दी: मंत्री

By भाषा | Updated: March 3, 2021 18:45 IST2021-03-03T18:45:33+5:302021-03-03T18:45:33+5:30

Arunachal Pradesh government approves e-auction of quartzite: Minister | अरुणाचल प्रदेश सरकार ने क्वार्ट्जाइट की ई-नीलामी को मंजूरी दी: मंत्री

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने क्वार्ट्जाइट की ई-नीलामी को मंजूरी दी: मंत्री

ईटानगर, तीन मार्च अरुणाचल प्रदेश के खनन एवं खनिज मंत्री कामलुंग मोसांग ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने वेस्ट कामेंग जिले के कलकटंग में 75 लाख रुपये के आवंटन के साथ क्वार्ट्जाइट खदानों की ई-नीलामी के लिए एमएसटीसी लिमिटेड को मंजूरी दे दी है।

एमएसटीसी लिमिटेड, केंद्रीय स्टील मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

प्रश्नकाल के दौरान, कलकटंग से भाजपा विधायक दोरजी वांगडी खरमा ने ई-नीलामी के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर सवाल पूछा था जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि पिछले साथ कोविड-19 महामारी के कारण कंपनी के साथ एमओयू पर काम नहीं हो सका था।

मोसांग ने कहा, “कंपनी के साथ हाल ही में एक बैठक हुई थी और एमओयू में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि 2020-21 के बजट में ई-नीलामी के लिए 75 लाख रुपये आवंटित किए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh government approves e-auction of quartzite: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे