Lockdown Update: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

By सुमित राय | Published: April 13, 2020 06:38 PM2020-04-13T18:38:54+5:302020-04-13T18:49:17+5:30

Arunachal Pradesh extends lockdown from April 14 to 30 | Lockdown Update: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

Lockdown Update: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है। अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बताया, "राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है।"

आंध्र प्रदेश लॉकडाउन को बढ़ाने वाला 8वां राज्य बन गया है। सबसे पहले ओडिशा ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया था।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमत का सिर्फ एक मामला सामने आया है और अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।, लेकिन अरुणाचल सरकार ने एहतियात के तौर पर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 9352 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 324 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 979 लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18.67 लाख के पार चली गई है, जबकि 1 लाख 15 हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Arunachal Pradesh extends lockdown from April 14 to 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे