अरुणाचल प्रदेश की अदालत ने पंजाब के यूट्यूबर को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:43 IST2021-05-29T19:43:24+5:302021-05-29T19:43:24+5:30

Arunachal Pradesh court sends YouTuber from Punjab to six-day judicial custody | अरुणाचल प्रदेश की अदालत ने पंजाब के यूट्यूबर को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अरुणाचल प्रदेश की अदालत ने पंजाब के यूट्यूबर को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ईटानगर, 29 मई अरुणाचल प्रदेश की एक अदालत ने पंजाब के यूट्यूबर पारस सिंह को नस्ली टिप्पणी मामले में शनिवार को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सिंह को ईटानगर के पास युपिया स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक, विशेष जांच टीम (एसआईटी) रोहित राजबीर सिंह ने कहा, ‘‘अदालत ने उन्हें (सिंह) छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह इस दौरान जुल्ली जेल में रहेंगे। आगे जो भी कार्रवाई होगी, अदालत द्वारा तय की जाएगी।’’

अदालत ने शुक्रवार को यूट्यूबर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।

मामला वरिष्ठ कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ नस्ली टिप्पणी से जुड़ा है।

एसआईटी सिंह को बृहस्पतिवार को लुधियाना से ईटानगर लेकर आई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh court sends YouTuber from Punjab to six-day judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे