अरुणाचल प्रदेश ने मादक द्रव्यों के खतरे को रोकने के लिये त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई
By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:55 IST2021-07-16T19:55:33+5:302021-07-16T19:55:33+5:30

अरुणाचल प्रदेश ने मादक द्रव्यों के खतरे को रोकने के लिये त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई
ईटानगर, 16 जुलाई अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को इस पूर्वोत्तर राज्य में मादक द्रव्यों के खतरे पर लगाम लगाने के लिये त्रिस्तरीय रणनीति को मंजूरी दी।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘अरुणाचल प्रदेश मन:प्रभावी पदार्थ नीति 2021-26’ को मंजूरी दी गई जो आपूर्ति घटाने, मांग कम करने और नुकसान में कमी लाने पर जोर देगी।
इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय प्राधिकार तथा जिला स्तरीय समितियों के गठन से इसके खिलाफ लड़ाई में संयोजित प्रयास किए जाएंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक यह निकाय नियमित अंतराल पर मिलेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।