देश में अरुणाचल में संक्रमण से ठीक होने की दर सर्वाधिक है: मंत्री

By भाषा | Updated: February 5, 2021 23:07 IST2021-02-05T23:07:53+5:302021-02-05T23:07:53+5:30

Arunachal has the highest recovery rate in the country: Minister | देश में अरुणाचल में संक्रमण से ठीक होने की दर सर्वाधिक है: मंत्री

देश में अरुणाचल में संक्रमण से ठीक होने की दर सर्वाधिक है: मंत्री

ईटानगर, पांच फरवरी अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अलो लिबांग ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत के अन्य सभी राज्यों की तुलना में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने की दर अरूणाचल प्रदेश में (99.61 प्रतिशत) सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,829 है जबकि 16,765 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं ।

उन्होंने कहा, कि अरुणाचल प्रदेश में अब सिर्फ आठ उपचाराधीन मरीज हैं और 53 लोग अब तक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हं।

लिबांग ने कहा, ' राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण चल रहा है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम व्यक्ति को टीका नहीं लग जाता।”

स्वास्थ्य सचिव पी पार्थिबन ने आगे कहा कि हम सभी वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़े थे, जिसके कारण नए मामले लगभग आने बंद हो गए हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डिमोंग पाडुंग ने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,043 सहित अब तक कुल 17,919 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal has the highest recovery rate in the country: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे