अरुण जेटली ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-पार्टी के पास सिर्फ मोदी विरोध एक मात्र एजेंडा

By स्वाति सिंह | Published: June 13, 2018 08:00 PM2018-06-13T20:00:38+5:302018-06-13T20:00:38+5:30

केंदीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब कांग्रेस के पास अपनी कोई विचारधारा नहीं बची है, पार्टी की विचारधारा अब केवल पीएम मोदी का विरोध करना रह गया है।  

Arun Jaitley attacks on Congress president Rahul Gandhi, Calls Party 'Ideologyless' | अरुण जेटली ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-पार्टी के पास सिर्फ मोदी विरोध एक मात्र एजेंडा

अरुण जेटली ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-पार्टी के पास सिर्फ मोदी विरोध एक मात्र एजेंडा

नई दिल्ली, 13 जून: केंदीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को पीएम मोदी पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस विशेष कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के पास अपनी कोई विचारधारा नहीं बची है, पार्टी की विचारधारा अब केवल पीएम मोदी का विरोध करना रह गया है।  जेटली ने कहा 'राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी के विरोध की लत लग गई है।  सिर्फ मोदी विरोध करना ही एक मात्र एजेंडा रह गया है। '




 

अरुण जेटली ने फेसबुक पर एक पोस्ट के द्वारा यह सब बाते कही है।  उन्होंने लिखा 'कुछ दिन पहले ही कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने कहा था कि पकौड़ा तलना रोजगार सृजन नहीं है। लेकिन वह पीएम द्वरा शुरू हुई मुद्रा योजना की सफलता की कहानी को कम करना चाहते है।  मुद्रा योजना के अंतर्गत कमजोर वर्ग के लोगों को स्वरोजगार के लिए अभी तक 12। 90 करोड़ रुपये लोन दिए जा चुके थे। इसके अलावा लगभग 6 लाख करोड़ रुपये लोन दिए जा चुके हैं। जिससे यह साफ़ है कि उन लाखों लोगों को नए काम को शुरू करने का अवसर मिला जिससे रोजगार का सृजन हुआ है।


इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वंशवाद वाली राजनैतिक पार्टियां अपने परिवार के हिसाब से काम करती हैं, और वंशवाद वाली पार्टियों की अपनी कोई विचारधारा नहीं होती।  वह केवल अपने फायदे के हिसाब से आप कभी पिछड़ा वर्ग का विरोध करते हैं और कभी घड़ियाली आंसू बहाने लगते हैं।

Web Title: Arun Jaitley attacks on Congress president Rahul Gandhi, Calls Party 'Ideologyless'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे