प्रमुख भारतीय कलाकारों की कलाकृतियों की 28-29 सितंबर को नीलामी होगी

By भाषा | Published: September 21, 2021 08:48 PM2021-09-21T20:48:30+5:302021-09-21T20:48:30+5:30

Artworks of prominent Indian artists to be auctioned on September 28-29 | प्रमुख भारतीय कलाकारों की कलाकृतियों की 28-29 सितंबर को नीलामी होगी

प्रमुख भारतीय कलाकारों की कलाकृतियों की 28-29 सितंबर को नीलामी होगी

नयी दिल्ली, 21 सितंबर भारत के प्रमुख समसामयिक कलाकारों की कलाकृतियों की इस महीने के अंत में नीलामी होगी।

ऑनलाइन नीलामी कराने वाली संस्था ‘आस्तागुरु’ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि इस बिक्री को भारत की सबसे बड़ी समसमायिक भारतीय कला नीलामी माना जा रहा है। उसने कहा कि जिन कलाकारों की कलाकृति को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, उनमें कलाकार रविंद्र रेड्डी, भारती खेर और मृणालिनी मुखर्जी का प्रमुख है।

उसने बयान में बताया कि नीलामी का शीर्षक ‘ प्रेजेंट फ्यूचर’ है और इसमें 85 भारतीय कलाकारों की 120 कलाकृतियों की नीलामी होगी। यह नीलामी 28-29 सितंबर को होगी।

बयान के मुताबिक, चित्रकारी से लेकर मूर्तियों तथा अन्य कलाकृतियां नीलामी के लिए पेश की जाएंगी। इसमें जानीमानी कलाकार भारती की कलाकृति ‘ऐन आई, ए टूथ’ की नीलामी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Artworks of prominent Indian artists to be auctioned on September 28-29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे