मनमोहन सिंह के नाम से आर्टिकल 370 पर दिया एक फर्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरी सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2019 14:36 IST2019-08-09T14:36:38+5:302019-08-09T14:36:38+5:30

मनमोहन सिंह का आर्टिकल 370 पर दिया एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि मनमोहन सिंह का ये बयान फर्जी और भ्रामक है।

Article 370 Manmohan Singh fake letter went viral on social media says no matter we stay in power or opposition, worried about India | मनमोहन सिंह के नाम से आर्टिकल 370 पर दिया एक फर्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरी सच्चाई

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsआर्टिकल 370 पर मनमोहन सिंह का ये वायरल बयान फर्जी और भ्रामक है।लोकमत ने कांग्रेस पार्टी और अन्य स्रोतों से इस वायरल पोस्ट की सत्यता की पड़ताल की।

आर्टिकल 370 और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन पर कांग्रेस विभाजित नजर आ रही है। कुछ नेताओं ने संसद में सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया तो सदन के बाहर कई नेताओं ने सरकार के इस फैसले की तारीफ भी की। इस बीच मनमोहन सिंह का आर्टिकल 370 पर दिया एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। लोकमत संवाद्दाता ने कांग्रेस से संपर्क किया और अपनी पड़ताल में पाया कि मनमोहन सिंह का ये वायरल बयान फर्जी और भ्रामक है।

वायरल पोस्ट में क्या है?

वायरल पोस्ट में मनमोहन सिंह के हवाले से लिखा गया है, ''हमें पता हैं लोग अनुच्छेद 370 खत्म होने पर जश्न मना रहें है। हमें उस वक्त भी पता था जब नोटबंदी और जीएसटी पर लोग जश्न मना रहे थे लेकिन फिर भी हमने उसका विरोध किया, हमने कहा देश को नुकसान होगा जिसके चलते कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा, भाजपा को फायदा मिला लेकिन आप सबको पता है नोटबंदी और जीएसटी से देश का नुकसान हुआ था। बेरोजगारी 45 साल का रिर्कोड तोड़ कर बढ़ी, अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान से गिर कर सातवें स्थान पर पहुँच गई।''

''आज लोग जश्न मना रहें है, सभी पार्टियां भाजपा के साथ है। कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ है, मुझे पता है अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध जो कांग्रेस कर रही है, इसका नुकसान कांग्रेस को कई वर्षों तक सत्ता से दूर रहकर चुकाना पड़ेगा लेकिन हमें कोई परेशानी नहीं है। सत्ता से दूर रह लेंगे लेकिन फिर भी हम कह रहें हैं, भारत को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। भले आप सबको अभी लगता होगा कि फायदा है लेकिन हमें पता है इससे फायदा नहीं देश को नुकसान होगा और हमें पार्टी की कुर्बानी मंजूर है लेकिन देश का नुकसान मंजूर नहीं है।''

क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने आर्टिकल 370 और जम्मू कश्मीर के ताजा हालात पर एक बयान जारी किया है लेकिन डॉ मनमोहन सिंह की तरफ से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मनमोहन सिंह का वायरल बयान भ्रामक और फर्जी है।

Web Title: Article 370 Manmohan Singh fake letter went viral on social media says no matter we stay in power or opposition, worried about India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे