लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370ः लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने अनुप्रिया पटेल को दी चेतावनी, कहा- कभी आसन को चुनौती मत दीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2019 16:51 IST

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दूसरे दल के नेता हमसे अधिक बोल रहे हैं। आप मुझे भी अधिक बोलने का मौका दें। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी सदस्य गण से मुझे कहना है कि आप लोग आसन को चुनौती न दीजिए। आपका जो काम कीजिए। मेरा काम देखना कि कौन कितना बोलेगा। 

Open in App
ठळक मुद्देलोसकभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस सदन में बोलते समय तथ्यों का ध्यान रखा जाना चाहिए।नेशनल कांफ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी के दावे को लेकर मंगलवार को लोकसभा में भाजपा सदस्यों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई।

अनुच्छेद 370 पर लोकसभा में चर्चा जारी है। इस बीच, अपना दल के प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल संसद में बोल रही थीं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैडम आपका समय हो गया है। इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि महोदय हमें और बोलना है। 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दूसरे दल के नेता हमसे अधिक बोल रहे हैं। आप मुझे भी अधिक बोलने का मौका दें। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी सदस्य गण से मुझे कहना है कि आप लोग आसन को चुनौती न दीजिए। आपका जो काम कीजिए। मेरा काम देखना कि कौन कितना बोलेगा। 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर नेकां सांसद के दावे पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया

अनुच्छेद 370 पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के रूख के बारे में नेशनल कांफ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी के दावे को लेकर मंगलवार को लोकसभा में भाजपा सदस्यों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई।

इस पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी आपत्ति की। रक्षा मंत्री ने कहा कि मसूदी अपनी बात सत्यापित करें या फिर माफी मांगें। इस विषय पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की आपत्ति के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेशनल कांफ्रेंस सदस्य की टिप्पणी को कार्यवाही से निकालने को कहा।

जोशी ने कहा कि मसूदी की टिप्पणी ऐतिहासिक तथ्यों के खिलाफ है और इसे कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए । जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने और अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने से जुड़े विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए मसूदी ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक भूल कर रही है और आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम होंगे।

डॉ मुखर्जी पर नेशनल कांफ्रेंस सदस्य की टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन वह ऐसा कुछ न बोलें जो पूरी तरह असत्य है। वह बताएं कि वह यह बात किस हवाले से कह रहे हैं।

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि मसूदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में जो बातें की हैं उसको वह सत्यापित करें, अन्यथा सदन से माफी मांगें। बहरहाल, हसनैन मसूदी ने यह आरोप भी लगाया कि आज मुख्यधारा की पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज हम किस मोड़ पर आ गए ? उन्होंने कहा कि संविधान पर हमले के लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। 

टॅग्स :धारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)ओम बिरलामोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें