J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम पर हमला करने वाला तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट

By स्वाति सिंह | Published: October 17, 2018 08:42 PM2018-10-17T20:42:30+5:302018-10-17T20:59:03+5:30

बारामुला-श्रीनगर हाईवे के रास्ते जा रहे आतंकवादियों सूचना मिली थी।  तब पुलिस ने हाईवे की नाकेबंदी कर दी।  जिसके बाद पुलिस ने आतंकी को बाबा तेग पाटन के पास से गिरफ्तार किया। 

Arrested terrorist attacking police team in Jammu and Kashmir | J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम पर हमला करने वाला तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट

J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलिस टीम पर हमला करने वाला तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी अरेस्ट

जम्मू कश्मीर के पाटन में बुधवार (17 अक्टूबर) को पुलिस टीम पर हमला करने वाला आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया है.इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है।  

उन्होंने बताया कि बारामुला-श्रीनगर हाईवे के रास्ते जा रहे आतंकवादियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने हाईवे की नाकेबंदी कर दी। तब पुलिस ने आतंकी को बाबा तेग पाटन के पास से गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार हुए आतंकी की पहचान फैजन मजीद भट के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि आतंकी त्राल की रहने वाला है। हालाकिं वहां से एक आतंकी शौकत अहमद फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी तहरीक उल-मुजाहिदीन से संबंध रखता है।  




बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में लगभग दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के पत्तन इलाके में आज दोपहर पुलिस दल पर हथगोला फेंका ।

उन्होंने बताया कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए । घायल होने वालों में से एक पुलिस उपाधीक्षक है ।

अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है ।

 श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबल और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। श्रीनगर के फतेह कदाल इलाके में चल रहे एनकाउंटर में जहां सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

वहीं इस एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया है। साथ ही कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर आज सुबह ही शुरू हुई थी। खबर के मुताबिक, मारे गए तीनों ही आतंकी आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर आज सुबह ही शुरू हुई थी। खबर के मुताबिक, मारे गए तीनों ही आतंकी आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे।

Web Title: Arrested terrorist attacking police team in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे