फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर थानाक्षेत्र के मलाका गांव निवासी दिलीप सिंह (23) ने करीब 15 साल की एक लड़की के साथ जनवरी 2015 में कथित रूप से बलात्कार किया था और उसके गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जनवरी 2015 में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किखा था। एएसपी कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने आज मुखबिर की सूचना पर शाह कस्बे के हनुमानगढ़ी मुहल्ले से फरार आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।