जयपुर हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों के लिए दिशा निर्देशों के पालन की व्यवस्था की गयी
By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:28 IST2021-12-01T21:28:26+5:302021-12-01T21:28:26+5:30

जयपुर हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों के लिए दिशा निर्देशों के पालन की व्यवस्था की गयी
जंयपुर, एक दिसंबर जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को भारत आने वाले विदेशी यात्रियों पर कोरोना सुरक्षा उपायों के तहत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश को लागू करने के लिए कदम उठाए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिये अतिरिक्त जांच और विश्राम सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किये गये है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये आवश्यक सुविधाओं के साथ बड़ा प्रतीक्षालय और बैठने की जगह के अलावा यात्रियों की तेजी से पंजीकरण और जांच के नमूने लेने के लिये अतिरिक्त काउंटर और बूथ और ग्राउंड स्टाफ लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि जोखिम के रूप में निर्दिष्ट देशों से आने वाले यात्रियों को आगमन पर कोरोना की जांच करवानी होगी और अपनी आगे की यात्रा जारी रखने या अपने घरों के लिये हवाई अड्डे से बाहर आने से पूर्व आरटी पीसीआर जांच की प्रतीक्षा करनी होगी।
उन्होंने बताया कि अन्य सभी देशों से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति होगी और उन्हें अगले 14 दिनों में अपने स्वयं के स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर प्रत्येक उड़ान के दो प्रतिशत यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने पर जांच करवानी होगी। पांच साल से छोटे बच्चों को आगमन और प्रस्थान दोनों में और आने के बाद की जांच में जब तक छूट होगी जबतक कि उनमें कोई कोविड-19 के करेई लक्षण नहीं मिलते।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।