लाइव न्यूज़ :

सत्यापन के दौरान करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब पाया पाया गया: तमिलनाडु के विद्युत मंत्री

By भाषा | Updated: August 20, 2021 18:14 IST

Open in App

रिकार्ड और स्टॉक के बीच विसंगति का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने शुक्रवार को दावा किया कि उत्तरी चेन्नई के तापविद्युत संयंत्र का करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब पाया गया है। यहां इन्नोर में नोर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनसीटीपीएस) का निरीक्षण करने के बाद कथित अनियमितता पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह विसंगति सामने आयी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ रिकार्ड और स्टॉक के बीच विसंगति छह और नौ अगस्त को दौरे के दौरान तीन सदस्यीय दल के निरीक्षण में सामने आयी जिसमें उत्पादन निदेशक और वितरण निदेशक थे। स्टॉक सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने पाया कि 85 करोड़ रूपये मूल्य का 2.38 लाख टन कोयला भंडार में नहीं है। ’’ उन्होंने कहा कि इस स्टॉक का इसी साल मार्च के आखिर में सत्यापन किया गया था और अब विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। बालाजी ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि संभवत: करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब हो गया है। आंकड़ों और स्टॉक में कोई अंतर नहीं होना चाहिए यदि व्यवस्था समुचित हो।’’ मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विस्तृत जांच की जाएगी तथा कोयला आवंटन की सच्चाई का पता लगाने के लिए तूतिकोरिन एवं मेट्टूर में ताप बिजी संयंत्रों में जांच करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत