कंपनियां जान सकेंगी कर्मचारियों का स्वास्थ्य, आरोग्य सेतु ऐप में नया फीचर जोड़ा गया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 23, 2020 03:12 AM2020-08-23T03:12:45+5:302020-08-23T03:12:45+5:30

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान में कहा, ''यह फीचर कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा. ओपन एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) सर्विस के जरिये संगठन आरोग्य सेतु की स्थिति का पता लगा सकेंगे और इसे अपने विभिन्न घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के फीचर्स से एकीकृत कर सकेंगे.''

Arogya Setu app Added new feature, Companies able to know health of employees | कंपनियां जान सकेंगी कर्मचारियों का स्वास्थ्य, आरोग्य सेतु ऐप में नया फीचर जोड़ा गया

15 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड आरोग्य सेतु दुनिया में इस तरह की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप है.

Highlightsआरोग्य सेतु ऐप में एक नया 'फीचर' जोड़ा गया है, इसके जरिये संगठनों को अपने कर्मचारियों तथा अन्य प्रयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी बिना उनकी निजता का उल्लंघन किए मिल सकेगी.

नई दिल्ली: आरोग्य सेतु ऐप में एक नया 'फीचर' जोड़ा गया है, जिसके जरिये संगठनों को अपने कर्मचारियों तथा अन्य प्रयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी बिना उनकी निजता का उल्लंघन किए मिल सकेगी. शनिवार को यह जानकारी दी गई. इसका मकसद कोविड-19 के भय और जोखिम को कम करना है. इस नए फीचर 'ओपन एपीआई सर्विस' से लोगों, कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद मिलेगी.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान में कहा, ''यह फीचर कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा. ओपन एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) सर्विस के जरिये संगठन आरोग्य सेतु की स्थिति का पता लगा सकेंगे और इसे अपने विभिन्न घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के फीचर्स से एकीकृत कर सकेंगे.''

50 प्लस कर्मचारी वाली कंपनियों को अपडेट इस सेवा का लाभ देश में पंजीकृत ऐसे संगठन और कंपनियां ले सकेंगी जिनके कर्मचारियों की संख्या 50 से ज्यादा है. ऐसी कंपनियां अपने कर्मचारियों या किसी अन्य आरोग्य सेतु के प्रयोगकर्ता के स्वास्थ्य की जानकारी ले सकेंगी. इसके लिए संबंधित व्यक्ति (कर्मचारी) की ओर से उसके स्वास्थ्य की जानकारी इकाई से साझा करने की सहमति लेनी होगी.

निजता का हनन नहीं ओपन एपीआई आरोग्य सेतु की स्थिति तथा आरोग्य सेतु प्रयोगकर्ता का नाम सिर्फ उनकी सहमति से उपलब्ध कराएगा. यह स्पष्ट किया किया है कि एपीआई के जरिये अन्य कोई निजी डेटा साझा नहीं किया जाएगा. इस नई सेवा के लिए पंजीकरण ओपनएपीआई.आरोग्यसेतु.जीओवी.इन पर किया जा सकेगा.

15 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड आरोग्य सेतु दुनिया में इस तरह की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप है. अब इसके प्रयोगकर्ताओं की संख्या 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. इस ऐप को दो अप्रैल को शुरू किया गया था.

Web Title: Arogya Setu app Added new feature, Companies able to know health of employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे