अर्नब गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:58 IST2020-11-04T23:58:05+5:302020-11-04T23:58:05+5:30

Arnab Goswami sent to judicial custody till 18 November | अर्नब गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अर्नब गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अलीबाग (महाराष्ट्र), चार नवंबर एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को यहां की एक अदालत ने 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

अदालत ने रात में यह आदेश सुनाया।

गोस्वामी ने जमानत के लिए अर्जी दी और अदालत ने जांच अधिकारी को जवाब दाखिल करने को कहा। पत्रकार गोस्वामी के वकील गौरव पारकर ने इस बारे में बताया ।

उन्होंने कहा कि अलीबाग की एक अदालत में पुलिस ने गोस्वामी की 14 दिनों की हिरासत देने का अनुरोध किया ।

रायगढ पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी (47) को सुबह में मुंबई में उनके आवास से हिरासत में लिया था। उन्हें पुलिस वैन में बैठाया गया। गोस्वामी ने दावा किया था कि पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 34 (समान मंशा के साथ लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत गोस्वामी को गिरफ्तार किया।

Web Title: Arnab Goswami sent to judicial custody till 18 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे