दिल्ली के इस मॉल में लगी हथियारों की प्रदर्शनी, सेना के जवानों ने लोगों को बोफोर्स दिखाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2019 04:08 PM2019-08-12T16:08:22+5:302019-08-12T16:22:19+5:30

इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना को जानने व समझने का अवसर प्रदान करना, युवाओं में सेना के प्रति आकर्षण व देशभक्ति के जज्बे को जगाना और देश सेवा के प्रति प्रेरित करना था। 

Army weapons on display at Artillery Exhibition | दिल्ली के इस मॉल में लगी हथियारों की प्रदर्शनी, सेना के जवानों ने लोगों को बोफोर्स दिखाया

दिल्ली के इस मॉल में लगी हथियारों की प्रदर्शनी, सेना के जवानों ने लोगों को बोफोर्स दिखाया

Highlightsप्रदर्शनी में बोफोर्स तोप, एके-47 राइफल, नाइट विजन उपकरण, 130 एमएम तोप इत्यादि हथियारों को रखा गया। प्रदर्शनी की शुरुआत आर्मी बैंड की देशभक्ति धुन से हुई

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के पहले भारतीय सेना ने अपने हथियारों व उपकरणों के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए सोमवार को सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल में प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में बोफोर्स तोप, एके-47 राइफल, नाइट विजन उपकरण, 130 एमएम तोप इत्यादि हथियारों को रखा गया। 

प्रदर्शनी में शामिल सेना के अधिकारी व जवानों ने लागों को व खासकर युवाओं को हथियारों के बारे में बताया। वहीं युवाओं ने भी प्रदर्शनी में लगे हथियारों के बारे में बड़ी दिलचस्पी से जानकारी हासिल की।

इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना को जानने व समझने का अवसर प्रदान करना, युवाओं में सेना के प्रति आकर्षण व देशभक्ति के जज्बे को जगाना और देश सेवा के प्रति प्रेरित करना था। 

प्रदर्शनी की शुरुआत आर्मी बैंड की देशभक्ति धुन से हुई | जिसे वहां मौजूद लोग सुनकर मंत्रमुग्ध कर हो गए। इसके अलावा लाइव पेटिंग का भी अयोजन किया गया। इस लाइव पेटिंग से लोग काफी आकर्षित हुए। पूरे दिन पैसफिक मॉल में हथियारों की प्रदर्शनी को देखने के लिए खासी भीड़ उमड़ी रही।

Web Title: Army weapons on display at Artillery Exhibition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे