Army Public School Recruitment: बंपर वैकेंसी, 8000 शिक्षकों की होगी भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2020 09:26 AM2020-10-09T09:26:02+5:302020-10-09T09:26:02+5:30

Army School Recruitment 2020: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने शिक्षकों की 8000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 20 अक्टूबर आखिरी तारीख है।

Army Public School Recruitment Test 2020: 8000 Vacancies for PRT, TGT and PGT posts | Army Public School Recruitment: बंपर वैकेंसी, 8000 शिक्षकों की होगी भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Army Public School Recruitment: 8000 शिक्षकों की भर्ती

Highlightsआर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने 8000 शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगाए हैं आवेदनआर्मी पब्लिक स्कूल में होगी भर्ती, 20 अक्टूबर आखिरी तारीख, ऑनलाइन होंगे एग्जाम

Army School Recruitment 2020: आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) की ओर से आवेदन मंगाए गए हैं। AWES ने 8000 पदों पर शिक्षकों की वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं। 

इसके तहत आर्मी पब्लिक स्कूल में प्राइमरी ट्रेंड टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती की जाएगी। AWES ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट  awesindia.com पर भी इस संबंध में जानकारी दी है। 

योग्य और इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2020 है। उम्मीदवारों की भर्ती ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए की जाएगी। स्क्रीनिंग एग्जाम के लिए उम्मीदवार वेबसाइट http://aps-csb.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Army Public School Recruitment: भर्ती से जुड़ी तारीख और पात्रता

उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2020 है। इस तारीख तक शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं, एडमिट कार्ड 4 नवंबर से उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 21 और 22 नवंबर रखी गई है जबकि नतीजों की घोषणा 2 दिसंबर, 2020 को किए जाने की उम्मीद है। 

परीक्षा के नतीजों और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखों में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।

अगर पात्रता की बात करें तो पीआरटी के पद पर आवेदन के लिए बी.एड/दो वर्षीय डिप्लोमा और ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंकों का होना जरूरी है। टीजीटी पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास बी.एड और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए। 

वहीं, पीजीटी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बी.एड और पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर का होना जरूरी है। उम्र की सीमा की बात करें तो फ्रेशर उम्मीदवार की उम्र 40 प्रतिशत से कम और अनुभवी उम्मीदवारों की उम्र 57 साल से कम होनी चाहिए।

Web Title: Army Public School Recruitment Test 2020: 8000 Vacancies for PRT, TGT and PGT posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी