जम्मू कश्मीर के डोडा में कुश्ती स्पर्धा आयोजित की सेना ने

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:54 IST2021-11-06T20:54:40+5:302021-11-06T20:54:40+5:30

Army organizes wrestling event in Doda, Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के डोडा में कुश्ती स्पर्धा आयोजित की सेना ने

जम्मू कश्मीर के डोडा में कुश्ती स्पर्धा आयोजित की सेना ने

जम्मू, छह नवंबर सेना ने जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के एक गांव में दो दिनों की कुश्ती स्पर्धा आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को चिराला गांव में आयोजित दंगल में पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर के 44 पहलवानों ने भाग लिय।

उन्होंने कहा कि यह दंगल स्थानीय लोगों के दिल जीतने की प्रक्रिया का हिस्सा था।

प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद में कमी और बढ़ती शांति के कारण स्थानीय युवा खेलों में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं को अलगाववादी विचारधारा से दूर रखने के लिए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army organizes wrestling event in Doda, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे