जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

By भाषा | Published: January 25, 2021 11:36 PM2021-01-25T23:36:10+5:302021-01-25T23:36:10+5:30

Army helicopter crashes in Kathua, Jammu, one pilot dead | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

जम्मू, 25 जनवरी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) 'ध्रुव' आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि घटना में हेलीकॉप्टर के दो पायलट घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक पायलट की बाद में मौत हो गई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ''एक दुखद समाचार मिला है। हमारे एक पायलट की मौत हो गई है।''

उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army helicopter crashes in Kathua, Jammu, one pilot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे