जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मृत पाए गए सैनिक को सेना कमांडर, अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:57 IST2021-09-23T22:57:31+5:302021-09-23T22:57:31+5:30

Army Commander, other officers pay tribute to soldier found dead in Jammu and Kashmir's Kulgam | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मृत पाए गए सैनिक को सेना कमांडर, अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मृत पाए गए सैनिक को सेना कमांडर, अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर, 23 सितंबर सेना की 15वें कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय एवं अन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जवान शाकिर मंजूर वागे को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका सड़ा-गला शव जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पाया गया था। अपरहण के करीब एक वर्ष बाद उनका शव पाया गया।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय और अन्य अधिकारियों ने 162 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) के राइफलमैन शाकिर मंजूर वागे को चिनार कोर युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि दी।’’

उन्होंने कहा कि वागे दो अगस्त 2020 को शोपियां के बालापुर में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी वह लापता हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने उनका पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। व्यापक तलाशी के बाद उनका जला वाहन कुलगाम के रामभामा में पाया गया। बहरहाल, सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के बावजूद राफइलमैन शाकिर मंजूर वागे का पता नहीं चल पाया।’’

राइफलमैन शाकिर मंजूर (26) जून 2016 में सेना में शामिल हुए थे। वह शोपियां जिले के ऋषिपुरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके शव के अवशेष को उनके गृह स्थान पर ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना उनके परिवार के साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य अपराध के षड्यंत्रकारियों को न्याय के शिकंजे में लाने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Commander, other officers pay tribute to soldier found dead in Jammu and Kashmir's Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे