सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर

By भाषा | Published: October 18, 2021 06:01 PM2021-10-18T18:01:49+5:302021-10-18T18:01:49+5:30

Army Chief on two-day visit to Jammu to review security situation | सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर

सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) उन्हें सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे। भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और व्हाइट नाइट कोर के जीओसी सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी देंगे।’’ उसने कहा, ‘‘सेना प्रमुख अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और सैनिकों तथा कमांडरों से बातचीत करेंगे।’’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था। जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था। बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief on two-day visit to Jammu to review security situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे