सेना प्रमुख बिपिन रावत ने लिया कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति जायजा, रमजान के बाद भी जारी रह सकता है संघर्षविराम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 24, 2018 10:38 PM2018-05-24T22:38:57+5:302018-05-24T22:38:57+5:30

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरूवार को कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

Army Chief Bipin Rawat takes security situation in Kashmir valley | सेना प्रमुख बिपिन रावत ने लिया कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति जायजा, रमजान के बाद भी जारी रह सकता है संघर्षविराम

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने लिया कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति जायजा, रमजान के बाद भी जारी रह सकता है संघर्षविराम

श्रीनगर, 24 मई। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरूवार को कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

कालिया ने कहा कि सेना प्रमुख के साथ चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट भी थे। प्रवक्ता ने बताया कि रावत ने कोर मुख्यालय और इकाईयों का दौरा किया। वहां पर कमांडरों ने उन्हें संचालन तैयारियों के बारे में अवगत कराया। 

वहीं रावत के इस दौरे के दौरान खबर है कि रमजान खत्म होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम जारी रह सकता है क्योंकि सरकार का मानना है कि संघर्षविराम के चलते कश्मीर घाटी में शांति है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार सीजफायर रमजान के बाद भी जारी करने के बारे विचार कर रही है। इस मामने में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद के बताया कि संघर्षविराम जारी होने के बाद 17 से 20 मई के बीच पत्थरबाजी की मात्र 6 घटनाएं हुई हैं।

Web Title: Army Chief Bipin Rawat takes security situation in Kashmir valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे