सेना, बीएसएफ ने सम्मेलन में समन्वय मुद्दे पर चर्चा की

By भाषा | Published: August 25, 2021 07:33 PM2021-08-25T19:33:20+5:302021-08-25T19:33:20+5:30

Army, BSF discuss coordination issue in conference | सेना, बीएसएफ ने सम्मेलन में समन्वय मुद्दे पर चर्चा की

सेना, बीएसएफ ने सम्मेलन में समन्वय मुद्दे पर चर्चा की

सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक समन्वय सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया जिसके एजेंडे में दोनों बलों के बीच परिचालन दक्षता को और बेहतर बनाने के लिए तालमेल के मुद्दे पर चर्चा भी शामिल रही। यह सम्मेलन यहां के पास सेना के पश्चिमी कमान मुख्यालय में आयोजित किया गया।एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिमी कमान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और बीएसएफ के पंजाब और जम्मू फ्रंटियर के अधिकारियों ने सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता पश्चिमी कमान के मेजर जनरल देवेंद्र शर्मा ने की, वहीं जम्मू फ्रंटियर के आईजीएस एन एस जामवाल और पंजाब फ्रंटियर की आईजी सोनाली मिश्रा ने बीएसएफ का प्रतिनिधित्व किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएसएफ के प्रशिक्षण और उपकरण से जुड़े मुद्दों और सीमा प्रबंधन की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। पीठासीन अधिकारी ने शत्रुओं के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए संयुक्त सुरक्षा बल चलन विकसित करने के महत्व को रेखांकित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army, BSF discuss coordination issue in conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Army