बजरंग दल खुलेआम दे रहा हथियारों की ट्रेनिंग, कहा-राष्ट्र विरोधी तत्वों और लव जिहाद से निपटने के लिए दी जाती है

By रामदीप मिश्रा | Published: May 27, 2018 11:56 AM2018-05-27T11:56:59+5:302018-05-27T12:12:14+5:30

ट्रेनिंग के संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक देवी सिंह सोंधिया ने बताया है कि ये एक रूटीन कैंप हैं, और इस तरह के कैंप हर साल आयोजित किए जाते हैं।

Arms training camp was organized by Bajrang Dal in Rajgarh | बजरंग दल खुलेआम दे रहा हथियारों की ट्रेनिंग, कहा-राष्ट्र विरोधी तत्वों और लव जिहाद से निपटने के लिए दी जाती है

बजरंग दल खुलेआम दे रहा हथियारों की ट्रेनिंग, कहा-राष्ट्र विरोधी तत्वों और लव जिहाद से निपटने के लिए दी जाती है

भोपाल, 27 मईः बजरंग दल इस समय अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहा है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ने एक आर्म ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है, जिसमें  युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका मकसद देश विरोधी तत्वों और लव जिहाद का निपटान करने के लिए बताया जा रहा है। हालांकि राजगढ़ में जहां ट्रेनिंग दी जा रही है वहां प्रशासन ने अनुमित दी है या नहीं इसका पता नहीं चल सका है।  



ट्रेनिंग के संबंध में बजरंग दल के जिला संयोजक देवी सिंह सोंधिया ने बताया है कि ये एक रूटीन कैंप हैं, और इस तरह के कैंप हर साल आयोजित किए जाते हैं। कैंप में ट्रेनिंग राष्ट्र विरोधी तत्वों और लव जिहाद से निपटने के लिए दी जाती है।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हिंदुओं की रक्षा के नाम पर खुलेआम हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। 2016 में भी बजरंग दल ने अयोध्या में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था, जिसमें कार्यकर्ताओं को राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद भगवा संगठन के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। 

वहीं, पिछले साल मई में अयोध्या के के बाद नोएडा में भी इसी तरह का कैंप लगाकर लोगों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई थी। बजरंग दल ने नोएडा के सैक्टर-12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सैल्फ डिफैंस का कैंप आयोजित किया गया था, जहां युवकों और बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए थे। ट्रेनिंग के दौरान जूडो-कराटे के अलावा तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग दी गई थी। हालांकि यह ट्रेनिंग कैंप अयोध्या के ट्रेनिंग कैंप से कुछ अलग था। 

मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जिला संयोजक महेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Arms training camp was organized by Bajrang Dal in Rajgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे