भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश, रिपोर्ट में ये आकड़े आए सामने 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 13, 2018 08:24 AM2018-03-13T08:24:23+5:302018-03-13T08:43:03+5:30

सोमवार को इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय हथियारों के आयात के आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में 2008 से 2013 की तुलना में 2013 से 2017 तक हथियारों आयात में 24 फीसदी की अधिक वृद्धि हुई है।

arms imports by India increased by 24% between 2008 2012 and 2013 2017 periods | भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश, रिपोर्ट में ये आकड़े आए सामने 

भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश, रिपोर्ट में ये आकड़े आए सामने 

नई दिल्ली, 13 मार्चः भारत अभी तक देश में एक मजबूत रक्षा उत्पादन उद्योग लगाने में सफल नहीं हो पाया है। यही वजह रही है कि वह हथियार खरीदने के मामले में दूसरे देशों पर निर्भर रहा है, जिसके चलते हथियार और रक्षा उपकरणों की खरीदारी में वह दुनिया में सबसे ऊपर पायदान पर है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनिया में 2013 से लेकर 2017 तक जितने हथियारों का आयात किया गया है उनमें अकेले भारत का हिस्सा 12 फीसदी है। 

टीओआई की खबर के अनुसार, सोमवार को इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय हथियारों के आयात के आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में 2008 से 2013 की तुलना में 2013 से 2017 तक हथियारों आयात में 24 फीसदी की अधिक वृद्धि हुई है।

भारत के बाद इस लिस्ट में विश्व के टॉप हथियार खरीदार सऊदी अरब, मिस्त्र, यूएई, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, इराक, पाकिस्तान और इंडोनेशिया हैं। वहीं, 2013 से 2017 के दौरान भारत ने जिन देशों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की है उनमें सबसे पहला नाम रूस का है। भारत ने रूस से 62 फीसदी हथियारों की खरीदारी की है। इसके बाद15 फीसदी हथियार अमेरिका और 11 फीसदी इजरायल से खरीदे हैं। 

भारत रूस और इजराइल से हथियारों की खरीदारी बड़े स्तर पर करता आया है। वहीं, एशिया में बढ़ रहे चीन के प्रभाव को देखते हुए  अमेरिका भी पहले की तुलना में भारत को हथियार ज्यादा बेच रहा है। 2008 से 2012 की तुलना में 2013 से 2017 तक अमेरिका से भारत के हथियारों की खरीद में लगभग 557 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक दशक में अमेरिका और भारत के बीच 15 बिलियन डॉलर की हथियारों की डील हुई है।

गौरतलब है कि भारत अभी भी हथियार खरीद के मामले में दूसरे देशों के ऊपर निर्भर रहता है। अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए हथियार आयात करता है।

Web Title: arms imports by India increased by 24% between 2008 2012 and 2013 2017 periods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया