भारतीय सेना के स्कूल में 1000 शिक्षकों के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 19, 2017 02:28 PM2017-12-19T14:28:01+5:302017-12-19T14:31:36+5:30

भारतीय सेना के स्कूल में 1000 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं।

apply for army Public School Recruitment 2018 | भारतीय सेना के स्कूल में 1000 शिक्षकों के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नौकरी

भारतीय सेना के स्कूल में 1000 शिक्षकों के पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेश भी जारी कर दिया गया है। यह नौकरियां  पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी के पदों पर निकली हैं। इसके लिए जनवरी में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। योग्य अभ्यर्थी 1 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर 2017 इन पदों के लिए  www.aps-csb.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

पीजीटी के लिए इंग्लिश, हिन्दी, जियॉग्रफी, इकॉनमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी, बायोटेक, साइकॉलजी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस इंफर्मेटिक्स, होमसाइंस, फिजिकल एजुकेशन होना आवश्यक हैं। इसके लिए संबंधित विषय में 50 अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बीएड होना चाहिए। 

टीजीटी के लिए इंग्लिश, हिन्दी, संस्कृत, हिस्ट्री, जियॉग्रफी, पॉलिटिकल साइंस, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी विषय होना आवश्यक हैं। साथ ही संबंधित विषयों में 50 फीसदी अंकों में डिग्री और बीएड होना चाहिए। 

पीआरटी के लिए ग्रैजुएट और बीएड/सेकंड ईयर डिप्लोमा या बीईएल एजुकेशन (चार साल इंटीग्रेटेड कोर्स) होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो 40 साल है। वहीं दिल्ली स्कूल टीजीटी/ पीआरटी 29 साल, पीजीटी 36 साल है। इसके अलावा अनुभवी अभ्यर्थी की आयु सीमा 57 साल है। 

इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट, रिटन टेस्ट, इंटरव्यू देना होगा। साथ ही हर प्रक्रिया में अभ्यर्थी को 50 फीसदी अंक हासिल करने अनिवार्य है। वहीं अप्लाई करने के लिए 500 रुपए का बैंक चालान जमा कराना होगा। 
 

Web Title: apply for army Public School Recruitment 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे