दिल्ली के जिम मालिकों की अपील : ‘येलो अलर्ट’ होने पर 50 प्रतिक्षत क्षमता से जिम खोलने दें

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:59 IST2021-07-11T19:59:32+5:302021-07-11T19:59:32+5:30

Appeal of gym owners of Delhi: If there is a 'yellow alert', let the gym be opened at 50 percent capacity | दिल्ली के जिम मालिकों की अपील : ‘येलो अलर्ट’ होने पर 50 प्रतिक्षत क्षमता से जिम खोलने दें

दिल्ली के जिम मालिकों की अपील : ‘येलो अलर्ट’ होने पर 50 प्रतिक्षत क्षमता से जिम खोलने दें

नयी दिल्ली, 11 जुलाई दिल्ली जिम एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जारी श्रेणीवार कार्ययोजना के तहत ‘येलो अलर्ट’ की स्थिति में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम खोलने की अनुमति दी जाए।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर शुक्रवार को रंग आधारित श्रेणीवार कार्ययोजना जारी की जिसमें कोविड-19 की स्थिति की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगाई जाएंगी।

कार्ययोजना में संक्रमण दर या नए मामलों की संख्या, ऑक्सीजन या अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता के आधार पर चार स्तरीय चेतावनी व्यवस्था बनाई गई है। इसके मुताबिक ‘येलो अलर्ट’ उन इलाकों में लागू किया जाएगा जहां लगातार दो दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण दर (जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी। ‘येलो अलर्ट’ के दौरान कार्ययोजना में जिम, योग संस्थान और स्पा को बंद करने की अनुशंसा की गई है। हालांकि, इस दौरान रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली जिम एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘जिम पहले संस्थान होंगे जो बंद होंगे जबकि उद्यानों, रेस्तरां, बार आदि को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। जिम को ही हमेशा निशाना क्यों बनाया जाता है? ऐसा कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस किसी जिम से फैला लेकिन इसके बावजूद हमारे जीविका के साधन को सबसे पहले बंद किया जाता है और सबसे आखिर में खोला जाता है। हम अनुरोध करते हैं कि कृपया फैसले पर पुनर्विचार करें और जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दें।’’

दिल्ली में करीब 5,500 जिम और फिटनेस सेंटर हैं। दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि इस फैसले से सदस्यों और जिम एवं फिटनेस सेंटर के मालिकों में भय पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गत कुछ महीनों में यह उद्योग पहले ही बहुत कुछ झेल चुका है। यह फैसला इस उद्योग को बुरी तरह से प्रभावित करेगा। पूरा तंदुरुस्ती उद्योग ध्वस्त हो सकता है और लाखों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर लग सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appeal of gym owners of Delhi: If there is a 'yellow alert', let the gym be opened at 50 percent capacity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे