लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल का गठबंधन, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

By पल्लवी कुमारी | Published: March 15, 2019 04:20 PM2019-03-15T16:20:15+5:302019-03-15T16:20:15+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। अमित शाह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से अपना दल दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Apna Dal enter into alliance with Bharatiya Janata Party, to contest on two seats in Uttar Pradesh | लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल का गठबंधन, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल का गठबंधन, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना दल के साथ गठबंधन किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। अमित शाह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से अपना दल दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें एक मिर्जापुर लोकसभा सीट है। दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करने के बाद फैसला लेंगे। मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल की अनुप्रिया राय पटेल चुनाव लड़ेंगी। 

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा। अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें श्रीमती अनुप्रिया पटेल  जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे।''



अनुप्रिया पटेल के खिलाफ गठबंधन की तरफ से सपा के राजेंद्र एस बिंद मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस ने ललितेश पति त्रिपाठी को मैदान में हैं। पटेल और बिंद बाहुल्य इस सीट पर अपना दल की अच्छी पकड़ मानी जाती है। 

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना क्रमश: 25 और 23 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो गई। शिवसेना अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दे रही थी लेकिन उसे लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों में और सीटों की पेशकश देकर साध लिया गया। वहीं, झारखंड में बीजेपी ने आजसू के साथ गठबंधन किया है। 

उत्तर प्रदेश (80 सीट) देखें कब-कब है मतदान 

चरण चुनाव की तारीखसंसदीय क्षेत्र का नाम
पहला चरण11 अप्रैलसहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर
दूसरा चरण18 अप्रैलनगीना,अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
तीसरा चरण23 अप्रैलमुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली, पीलीभीत
चौथा चरण 29 अप्रैलशाजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
पांचवां चरण6 मईधौराहा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
छठवां चरण12 मईसुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवां चरण19 मईमहाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

Web Title: Apna Dal enter into alliance with Bharatiya Janata Party, to contest on two seats in Uttar Pradesh