Aparna Yadav Video: सीएम योगी से मिलते ही नाराजगी दूर!, अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला, देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 17:08 IST2024-09-11T17:07:22+5:302024-09-11T17:08:05+5:30
Aparna Yadav Video: मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार, संगठन और मेरी पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।

photo-ani
Aparna Yadav Video: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल लिया। उन्होंने 'भाजपा परिवार' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना 'परशुराम' और खुद की तुलना 'एकलव्य' से करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली होने के बावजूद उन्हें अवसर नहीं दिया जा रहा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब वह 'अर्जुन' की तरह काम करेंगी। यादव ने पदभार संभालने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए इन अफवाहों को भी खारिज करने की कोशिश की कि विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं मिलने से वह भाजपा से नाराज हैं।
#WATCH | Lucknow: BJP leader Aparna Yadav takes charge as the vice president of the Uttar Pradesh State Women Commission. pic.twitter.com/WKnuYixkZ5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2024
यादव ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार, संगठन और मेरी पार्टी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मेरा काम महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित रहा है, चाहे वह निर्भया मामले या हाल ही में कोलकाता के मामले में विरोध प्रदर्शन करना हो।"
यादव ने कहा, "मैं भगवान से मुझे शक्ति देने के लिए प्रार्थना करती हूं ताकि मैं पूरी ताकत के साथ अपना काम जारी रख सकूं। मैंने समाज सेवा से शुरुआत की और अब मैं राजनीति में हूं, वरिष्ठों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करना जारी रखूंगी।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह 2022 में विधानसभा चुनाव का टिकट न मिलने पर भाजपा से नाराज हैं तो उन्होंने कहा, “जब आप एक परिवार में होते हैं, तो सभी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई परेशान या नाराज है।”
#WATCH | Lucknow: BJP leader Aparna Yadav takes charge as the vice president of the Uttar Pradesh State Women Commission. pic.twitter.com/WKnuYixkZ5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2024
यादव ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा एक बहुत बड़ा परिवार है, जिसमें प्रधानमंत्री ‘परशुराम जी’ की तरह हैं। शुरू में मुझे लगा कि मैं ‘एकलव्य’ हूं, मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं मिल रही है। अब मुझे यह जिम्मेदारी मिली है तो मुझे लगता है कि मैं ‘अर्जुन’ की तरह काम करूंगी। मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूं।”
#WATCH | Aparna Yadav says, "I would like to thank the BJP, State Govt and CM for giving me this responsibility. I pray to God to provide strength to me & my team so that we can do good work. Aparna Yadav has always raised the issues of women...It's a huge responsibility for me." https://t.co/qoYH0IVQclpic.twitter.com/tLsgAy3l3E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2024
अपर्णा यादव को पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सोमवार शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इन अफवाहों पर विराम लगा दिया कि वह फिर से सपा में शामिल होंगी। प्रमुख सचिव लीना जौहरी द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पिछले सप्ताह बबीता चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नामित किया था और अपर्णा यादव व चारू चौधरी को एक वर्ष की अवधि या राज्य सरकार के निर्णय तक उपाध्यक्ष बनाया गया था।
#WATCH | Aparna Yadav says, "I would like to thank the BJP, State Govt and CM for giving me this responsibility. I pray to God to provide strength to me & my team so that we can do good work. Aparna Yadav has always raised the issues of women...It's a huge responsibility for me." https://t.co/qoYH0IVQclpic.twitter.com/tLsgAy3l3E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2024
अपर्णा यादव सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं। वह अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डिप्लोमाधारक अपर्णा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2017 के चुनाव में वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं। वह जनवरी 2022 में भाजपा में शामिल हुई थीं।