AP Intermediate Result 2018: आंध्र प्रदेश बोर्ड के Inter I Year के रिजल्ट 13 अप्रैल को आएंगे

By शालु नागपाल | Published: April 10, 2018 06:56 PM2018-04-10T18:56:31+5:302018-04-10T18:56:31+5:30

AP 1st Year Intermediate Result 2018: आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) के 11वीं के पिरमाणों के घोषणा की तारीख तय हो गई है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के इंटर यानी फर्स्ट ईयर के रिजल्ट आगामी 13 अप्रैल (शुक्रवार) को आएंगे।

AP Intermediate Result 2018: Bieap.gov.in & bse.ap.gov.in Andhra Pradesh Board 1st year Inter Result 2018 likely on April 13 | AP Intermediate Result 2018: आंध्र प्रदेश बोर्ड के Inter I Year के रिजल्ट 13 अप्रैल को आएंगे

AP 1st year Inter Results 2018

आंध्र प्रदेश, 10 अप्रैल: आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) के 11वीं के पिरमाणों के घोषणा की तारीख तय हो गई है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के इंटर यानी फर्स्ट ईयर के रिजल्ट आगामी 13 अप्रैल (शुक्रवार) को आएंगे। आंध्र प्रदेश बोर्ड की साल 2018 की परीक्षाएं बीते 28 फरवरी से 17 मार्च के बीच कराई गई थी।

बोर्ड के सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 11वीं की कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई है। पहले इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा के लिए 12 अप्रैल की तारीख चुनी गई थी। लेकिन 12 अप्रैल को सेकेंड ईयर का रिजल्ट आने की वजह से फर्स्ट ईयर के रिजल्ट एक दिन आगे बढ़ा दिए गए हैं।

BIEAP Inter I Year के रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफीस‌ियल साइट bieap.gov.in, bse.ap.gov.in या थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi.com लॉग इन करनी होगी। लॉग इन करने के बाद छात्रों को चार आसान स्टेप से अपनी परीक्षा के परिणाम दिख जाएंगे।

चार स्टेप में देखें BIEAP Inter I Year Result 2018:

1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in, bse.ap.gov.in या manabadi.com को लॉग इन करें।

2. स्क्रीन पर प्रमुखता दिख रहे AP 11th Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

3. वहां अपना रोल नंबर, मां का नाम व जन्मतिथि भरें।

4. इसके बाद आपका AP Inter 1st (I) year Results 2018 आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

ऑफीसियल वेबसाइट ना चले तो कहां जाएं

साल 2018 की इंटरमीडिएट परीक्षाओं में तकरीबन 5 लाख छात्र बैठे थे। ऐसे में 13 तारीख को  bieap.gov.in या bse.ap.gov.in वेबसाइट पर सरवर समस्या आने के अंदाजे अभी से लगाए जा रहे हैं। ऐसे में छात्र manabadi.com पर भी AP Inter 1st Year के रिजल्ट देख सकते हैं।

BIEAP बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के बारे में

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) विगत सालों से अपनी शिक्षा के स्तर को वैश्विक ऊंचाइयां देने में लगा है। पठन-पाठन के साथ-साथ बोर्ड ने कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि छात्रों में लीडरशिप क्वालिटीज भी विकसित हों।

BIEAP रेगुलाटेस एंड सुपेर्विसेस द सिस्टम ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत बोर्ड इस पूरे पद्धति कोर्सेस, सिलेबस, एग्जाम व दूसरे कॉलेजों के मान्यता देने आदि पर विचार करता है।

English summary :
AP Inter 1st Year Results 2018: Andhra Pradesh board of Intermediate education is likely to announce AP Class 11th Results 2018 on April 13, 2018. Students can check their AP Board Result i.e. AP Intermediate 1st Year General Result 2018 / AP Intermediate 1st year Vocational Results 2018 on board official website or on third party website manabadi.com as there are chances of server issue on official website bse.ap.gov.in, bieap.gov.in due to excessive traffic on the website.


Web Title: AP Intermediate Result 2018: Bieap.gov.in & bse.ap.gov.in Andhra Pradesh Board 1st year Inter Result 2018 likely on April 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे