AP Intermediate Result 2018: आंध्र प्रदेश के Inter II Year के रिजल्ट आने की तारीख 12 अप्रैल तय, ऐसे देखें

By शालु नागपाल | Published: April 10, 2018 06:09 PM2018-04-10T18:09:56+5:302018-04-10T18:09:56+5:30

BIEAP AP 12th / 2nd year AP Inter Results 2018: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के 12वीं सेकेंड ईयर के रिजल्ट आने की तारीखें तय हो गईं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bieap.gov.in, manabadi.com या bse.ap.gov.in पर देख सकते है।

AP Intermediate Result 2018: Bieap.gov.in AP 12th (10+2) Results 2018, 2nd II Year Inter Result Andhra Pradesh | AP Intermediate Result 2018: आंध्र प्रदेश के Inter II Year के रिजल्ट आने की तारीख 12 अप्रैल तय, ऐसे देखें

AP Board Results 2018

आंध्र प्रदेश, 10 अप्रैल: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के 12वीं के यानी सेकेंड ईयर के रिजल्ट इस महीने 12 तारीख यानी अगले बृहस्पतिवार को जारी होने जा रहे हैं। इसके लिए आंध्र प्रदेश बोर्ड की साल 2018 की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च के बीच कराई गई थीं।

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि बोर्ड सेकेंड ईयर की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर चुका है। अब आगामी गुरुवार को एपी बोर्ड 2018 के 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

छात्रों को अपने रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in, manabadi.com या bse.ap.gov.in का विजिट करना होगा। इसके लिए आपको चे चार स्टेप अपनाने होंगे।

चार स्टेप में देखें BIEAP II Year AP Inter Result 2018

1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in, bse.ap.gov.in या manabadi.com को लॉग इन करें।

2. स्क्रीन पर प्रमुखता दिख रहे AP 12th Results 2018 / AP Intermediate Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

3. वहां अपना रोल नंबर, मां का नाम व जन्मतिथि भरें।

4. इसके बाद आपका AP 10+2 / 12th Results 2018 आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

बता दें कि इस साल करीब 5 लाख छात्रों ने एग्जाम में शामिल हुए थे। ऐसे में एक साथ अगर इतने बच्चे रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट पर जाएंगे तो सरवर डाउन होने की समस्या आ सकती है। ऐसे में वैकल्‍पिक वेबसाइट  bieap.gov.in, manabadi.com या bse.ap.gov.in पर भी AP Inter 2nd Year के रिजल्ट देखे जा सकते हैं

BIEAP बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के बारे में

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) विगत सालों से अपनी शिक्षा के स्तर को वैश्विक ऊंचाइयां देने में लगा है। पठन-पाठन के साथ-साथ बोर्ड ने कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि छात्रों में लीडरशिप क्वालिटीज भी विकसित हों।

BIEAP रेगुलाटेस एंड सुपेर्विसेस द सिस्टम ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत बोर्ड इस पूरे पद्धति कोर्सेस, सिलेबस, एग्जाम व दूसरे कॉलेजों के मान्यता देने आदि पर विचार करता है।

English summary :
AP 12th Results 2018: Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh (BIEAP) is likely to declare the AP Board Results 2018 i.e. AP Intermediate Result, AP Inter Results 2018, 2nd year AP Results 2018, Senior AP Intermediate Result 2018 and AP 10+2 Results 2018 on April 12. Students can check their results by visiting board official websites bieap.gov.in, bse.ap.gov.in or on the third party website manabadi.com, examresults.net. All the very best.


Web Title: AP Intermediate Result 2018: Bieap.gov.in AP 12th (10+2) Results 2018, 2nd II Year Inter Result Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे